बयान से पलटा छात्र, पिता बोले बेटे को फसा रहीं हैं CBI

0

प्रद्युम्न  मर्डर मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। प्रद्युम्न हत्या मामले में सीबीआई द्वारा हिरासत में लिया गया रायन इंटरनैशनल स्कूल का छात्र लगातार अपने बयान भी बदल रहा है। दो दिन पहले जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने कहा था कि आरोपी 11वीं के छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या की बात कबूल कर ली है।
बेटे को फंसाने का आरोप लगाया
बोर्ड ने यह भी बताया कि छात्र ने कैसे उसकी हत्या की। बाद में आरोपी छात्र अपने बयान से पलटता नजर आया और उसने चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी (सीपीओ) को बताया कि उसे जान बूझकर इसमें फंसाया जा रहा है और उसने किसी की हत्या नहीं की है। आरोपी 16 वर्षीय छात्र के पिता ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत में सीबीआई पर उसके बेटे को फंसाने का आरोप लगाया। पिता ने कहा कि उनके बेटे को अपराध स्वीकार करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है, जो उसने किया ही नहीं है।
also read : तुगलक ने भी की थी नोटबंदी : यशवंत
उन्होंने कहा कि सीबीआई अधिकारी अपराध स्वीकार नहीं करने पर उनके पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दे रही थी। उन्होंने कहा कि सीबीआई की इस धमकी के बाद उनके बेटे ने अपराध स्वीकार कर लिया। उधर, कहा जा रहा है कि आरोपी छात्र ने सीपीओ के सामने सोमवार को प्रद्युम्न की हत्या नहीं करने की बात कही है।
कृपया बिना किसी भय के मुझे सारी बात बताओ
सीपीओ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया, ‘छात्र शांत दिख रहा था। मैंने उससे कहा कि मैं सीपीओ हूं। कृपया बिना किसी भय के मुझे सारी बात बताओ। तब छात्र ने कहा कि उनसे किसी की हत्या नहीं की है। उसे फंसाया जा रहा है।’ 8 नवंबर को छात्र को हिरासत में लिए जाने के समय सीबीआई ने कहा था कि छात्र ने अपने पिता और जांचकर्ताओं के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। सीपीओ ने बताया कि आरोपी छात्र ने कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह डर गया था। सीपीओ ने कहा, ‘जांचकर्ताओं ने उसे मारा-पीटा और प्रताड़ित किया था।
सीबीआई इस तरह के हथकंडे किसी पर इस्तेमाल नहीं करती है
सीबीआई ने पूछताछ के दौरान जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड के किसी सदस्य को वहां मौजूद नहीं रहने दिया था। मुझे नहीं पता कि क्या यही प्रक्रिया है।’ लेकिन सीबीआई ने प्रवक्ता ने प्रताड़ना के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। प्रवक्ता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘सीबीआई इस तरह के हथकंडे किसी पर इस्तेमाल नहीं करती है। आरोपी छात्र ने अपने पिता और वेलफेयर अधिकारी के सामने अपना अपराध कबूल किया था।’
also read : लखनऊ की सड़कों से हटेंगी पुरानी पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां
गत शनिवार को जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड के एक सदस्य ने कहा था कि 11वीं क्लास में पढ़ने वाले आरोपी छात्र ने पूछताछ में बताया था कि वह प्रद्युम्न को जानता था और दोनों एकसाथ पियानो क्लास अटेंड करते थे। इसी जान पहचान के कारण ही वह 8 सितंबर को प्रद्युम्न को वॉशरूम ले गया था। सीबीआई ने दावा किया था कि आरोपी छात्र ने पीटीएम और परीक्षा रुकवाने के लिए प्रद्युम्न की हत्या की थी। इधर, सीपीओ ने कहा कि उन्हें आरोपी छात्र से बातचीत करने का केवल 15 मिनट का ही समय मिला था। उन्होंने कहा कि वह जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।
अधिकारियों ने मेरे 16 साल के बच्चे को पीटा
आरोपी छात्र के पिता ने मंगलवार को कहा था कि उनके लड़के ने डरकर अपराध स्वीकारा है। उन्होंने कहा, ‘सीबीआई अधिकारियों ने मेरे 16 साल के बच्चे को पीटा। मेरी पत्नी और मैंने कभी उसे मारा-पीटा नहीं। बिना किसी सबूत के उसे हिरासत में रखा गया। सीबीआई पूछताछ के दौरान जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य मौजूद नहीं थे। उसे कई कैब में ले जाया गया।
also read : मुर्गी के साथ बलात्कार के आरोप में एक गिरफ्तार
अधिकारियों ने उसे वही बात कहने को कही जो सीबीआई ने उसे बताया था।’ आरोपी छात्र के माता-पिता ने सोमवार को उससे मुलाकात की थी। उन्होंने बताया, ‘ 7 नवंबर से वह नहाया नहीं है। वह अपने पुराने कपड़े में ही है। हम वहां उसे कुछ कपड़े देने गए थे। मेरे बेटे ने एक ही बात कही, पापा मैंने कुछ नहीं किया है।’
बच्चे की उल्टी और चीखने की आवाज सुनी थी
छात्र के पिता ने कहा कि वह इस मामले में पीएम के हस्तक्षेप की मांग करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं इस मसले को सभी के पास ले जाऊंगा। सीबीआई ने इस हत्या में मेरे बेटे के शामिल होने के कोई सबूत नहीं दिए हैं। मेरा बेटा प्राइमरी विंग के वॉशरूम में इसलिए गया क्योंकि वह म्यूजिक रूम की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसने वॉशरूम में बच्चे की उल्टी और चीखने की आवाज सुनी थी। उनसे पूरे फर्श पर खून फैले देखा था।’ गौरतलब है कि प्रद्युम्न का 8 सितंबर को रायन इंटरनैशनल स्कूल के वॉशरूम में हत्या कर दी गई थी। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में पहले एक बस के कंडक्टर अशोक की गिरफ्तारी की थी, लेकिन सीबीआई ने बस कंडक्टर को क्लीनचिट दे दी है।
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More