कर्नाटक: बिना पायलट 13 किलोमीटर दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन
कर्नाटक के कलबुर्गी में बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। जब एक इलेक्ट्रिक इंजन बिना लोको पायलट के ही चलने लगे तो किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है। आपको बता दें कि ये कोई कहानी नहीं बल्कि कर्नाटक के कलबुर्गी में वाडी स्टेशन पर होने वाली घटना है।
इतना ही नहीं किसी फिल्मी स्टंट की तरह इलेक्ट्रिक इंजन को उसके ड्राइवर ने बाइक से पीछा करते हुए 13 किलोमीटर चलने के बाद रोक लिया। जिससे एक बड़ा हादसा टलने से बच गया।
बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की घटना
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि चेन्नई-मुंबई ट्रेन के वाडी जंक्शन पहुंचने के बाद बुधवार दोपहर करीब तीन बजे यह घटना घटित हुई। बता दें कि ट्रेन में यहां से आगे की यात्रा के लिए डीजल इंजन लगाया जाता है।
also read : राहुल पर कांग्रेस को भरोसा नहीं तो जनता कैसे करे’ : स्मृति
रोज की तरह गाड़ी में डीजल इंजन लगाने के बाद ट्रेन शोलापुर के लिए रवाना हो गई और इसी दौरान ड्राइवर के उतरने के बाद अचानक गाड़ी का इलेक्ट्रिक इंजन बिना लोको पाइलेट के चलने लगा।
13 किलोमीटर दौड़ा इंजन
जब गाड़ी अचानक अपने आप ही चलने लगी तो कोई भी दुर्घटना न हो, इसके लिए रेलवे ने दूसरी दिशा से आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया। इसी दौरान गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को रोकने के लिए तुरन्त ही बाइक से गाड़ी का पीछा किया और करीब 20 मिनट तक पीछा करते हुए गाड़ी को रोकने में सफलता हासिल की। इतने समय में ही गाड़ी 13 किलोमीटर तक दौड़ गई।
हालांकि इस घटना को घटित होने से रोक लिया लेकिन इस तरह की कोई भी घटना घटित न हो इसके लिए रेलवे ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं। रेलवे का विशेष दल इस मामले की जांच कर रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)