टेक्सास के चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी में 26 की मौत
अमेरिका के टेक्सास के एक चर्च में रविवार को हुई शूटिंग की घटना में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक दक्षिणी टेक्सास स्थित बैपटिस्ट चर्च में यह इस घटना हुई। रिपोर्ट में शूटर को मार गिराए जाने की बात कही गई है। बताया गया है कि शूटर दोपहर (स्थानीय समय) से कुछ ही समय पहले चर्च में घुसा और फायरिंग कर दी।
also read : तमिलनाडु CM पर कार्टून बनाने पर कार्टूनिस्ट गिरफ्तार
दो एयरलाइफ हेलिकॉप्टर भी मौजूद हैं
डलास मॉर्निग न्यूज वेबसाइट ने बताया है कि घायलों में दो साल का एक बच्चा भी शामिल है। टेलीविजन स्टेशन केएसएटी तथा केईएनएस ने कहा है कि कई लोग जख्मी हुए हैं और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है। केएसएटी की रिपोर्ट के अनुसार मौके पर दो एयरलाइफ हेलिकॉप्टर भी मौजूद हैं। टेक्सास के गर्वनर ग्रेग एबॉट ने देर रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें नहीं पता कि वह संख्या बढ़ेगी या नहीं, लेकिन हमें पता है कि यह बहुत अधिक है।
ओबामा ने मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि वह जापान से हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हम पीड़ितों के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम सदरलैंड स्प्रिंग्स (चर्च) के इस कायराना हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
also read : गुदड़ी के इस लाल ने किया देश का नाम रौशन
घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।’ अस्पताल चर्च के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए लाइफ सपॉर्ट हेलिकॉप्टर भी मंगाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक एक कवच-पहने बंदूकधारी ने ग्रामीण टेक्सास चर्च के अंदर प्रवेश कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग करने वाले हमलावर को मार गिराया गया है।
हमलावर को मार गिराया गया है
डलास की एक वेबसाइट के अनुसार एक बंदूकधारी दोपहर के करीब चर्च के अंदर घुस आया और अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। घायलों में दो साल की एक बच्ची भी है। आपको बता दें कि पिछले महीने भी टेक्सास यूनिवर्सिटी के पुलिस विभाग में फायरिंग हुई थी जिसमें एक पुलिस अफसर की मौत हो गई थी।हमलावर को मार गिराया गया है।
also read : जानिये क्यों भड़के अमिताभ, नहीं चाहते प्रशंसा
हमलावर की पहचान 26 वर्षीय डेविन पैट्रीक के रूप में हुई है। वो अमेरिकी वायुसेना का पूर्व अफसर था और बाइबिल टीचर भी। 2014 में अपनी पत्नी और बच्चे को पीटने के आरोपों के बाद उसे अपमानित करते हुए वायुसेना से निकाल दिया गया था।
बंदूकधारी इस बीच वहां से एक गाड़ी से भागने लगा
टेक्सस में जनसुरक्षा डिपार्टमेंट के क्षेत्रीय निदेशक फ्रीमैन मार्टिन ने कहा कि संदिग्ध हमलावर एक गोरा युवा है जिसकी उम्र 20 से 30 के बीच है। उन्होंने कहा कि वो काले कपड़ों में था। मार्टिन ने कहा कि उसने चर्च में घुसने से पहले ही गोलीबारी शुरू कर दी थी। स्थानीय लोगों ने संदिग्ध की राइफल को पकड़ लिया था और फिर उसको निशाने पर लिया। बंदूकधारी इस बीच वहां से एक गाड़ी से भागने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने भी पीछा किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)