सपा ने लखनऊ के लिए उतारा अपना मेयर प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने मीरा वर्धन को राजधानी लखनऊ से मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। सपा ने लखनऊ में मेयर प्रत्याशी के लिए मीरा वर्धन को टिकट दिया है। मीरा वर्धन प्रख्यात समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव के पौत्र यशोवर्धन की पत्नी हैं। मंगलवार को नरेद्र देव की जयंती थी और इसी जयंती पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेयर के प्रत्याशी का एलान कर दिया।
राज्यसभा और विधानसभा सदस्य भी रहे हैं
समाजवादी चिंतक और समाजवादी आंदोलन के अगुआ रहे नरेद्र देव की पौत्र वधु को टिकट देने के फैसले ने सबको चौंकाया जरूर है। आचार्य नरेंद्र देव लखनऊ और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं। साथ ही राज्यसभा और विधानसभा सदस्य भी रहे हैं।
also read : PM गरीबों को देंगे हर महिने 2600 रुपये
मुन्ना गुप्ता को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित
सपा ने मीरा वर्धन को नगर निगम लखनऊ से मैदान में उतारने के बाद विपक्षी दलों को प्रत्याशी उतारने से पहले सोचने पर मजबूर कर दिया है। यूपी के आगरा नगर निगम से राहुल चतुर्वेदी और फिरोजाबाद नगर निगम से राज नारायण उर्फ मुन्ना गुप्ता को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है। निकाय चुनाव में सपा की राह आसान नहीं होगी क्योंकि 1951 के बाद लखनऊ में मेयर पद सबसे ज्यादा समय बीजेपी और जनसंघ के पास रहा है।
कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी ने नहीं लिया अभी तक किसी का नाम
हालांकि बीजेपी के सामने भी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के बाद मेयर पद की सीट बचाने की भी चुनौती होगी। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित बीएसपी ने अभी तक मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में किसी का नाम सामने नहीं किया है।
अपना कामजोर प्रत्याशी नहीं उतार सकती है
बीजेपी में सीएम योगी अपने मॉरिसश दौरे पर जाने से पहले मेयर पद के प्रत्याशी पर मुहर लगा चुके हैं। बीजेपी सत्ता में रहते हुए मेयर पद के उम्मीदवार के लिए बेफिक्र दिख रही है लेकिन बीजेपी किसी भी मौके पर अपना कामजोर प्रत्याशी नहीं उतार सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)