UP : टेंपो पलटने से सिपाही की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र में बहराइच-गोंडा हाईवे पर सोमवार आधी रात चालक को झपकी आने के चलते तेज रफ्तार टेंपो पलट गया। हादसे में टेंपो सवार सिपाही की मौत हो गई। वहीं तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
वीवीआईपी ड्यूटी के लिए चंदौली भेजा गया था
25 अक्टूबर को चंदौली जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर बहराइच से छह सिपाहियों को वीवीआईपी ड्यूटी के लिए चंदौली भेजा गया था।
also read : BIG NEWS : यहां बदमाशों के खौफ से कांपती हैं पुलिस
चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार टेंपो पलट गया
सोमवार देर रात करीब एक बजे बहराइच की पुलिस लाइन में नियुक्त कांस्टेबल उमाशंकर जायसवाल (20), आकाश वर्मा, अरविंद चौरसिया और हरेंद्र यादव चंदौली जाने के रोडवेज बस स्टैंड गए, लेकिन बस नहीं मिली। उसके बाद टेंपो (उप्र-40टी/5157) गोंडा रेलवे स्टेशन जाने के क्रम में पयागपुर थाना क्षेत्र में बलभद्र डिग्री कॉलेज के पास चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार टेंपो पलट गया, जिससे उसमें सवार कांस्टेबल उमाशंकर जायसवाल की मौत हो गई।
हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया
हादसे में सिपाही आकाश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दो अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस महकमे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी
उधर मंगलवार सुबह मामले की जानकारी मिलने पर मृत सिपाही के परिजन अस्पताल पहुंचे और अन्य सिपाहियों पर हत्या का आरोप लगाकर अस्पताल के सामने जाम लगा दिया और पुलिस महकमे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
अपर पुलिस अधीक्षक देहात रविंद्र सिंह, सिटी सीओ अतुल यादव, नगर कोतवाल संजय नाथ तिवारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन देकर शांत कराया।एएसपी ने कहा शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही में पयागपुर थाना पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)