BIG NEWS : बेटी से हो रहीं थी छेड़छाड़, पिता ने किया विरोध तो ‘जिंदा’ जलाया

0

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बेटी से होने वाली कथित छेड़छाड़ का विरोध करने और पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने वाले एक शख्स नर्मदा साहू (45) को आरोपियों ने जिंदा जला दिया। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

also read : उप्र के मंत्री रजा का बयान राम मंदिर निर्माण में बाधा : रिजवी

नर्मदा ने इसकी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी

सूत्रों के अनुसार, हटा थाना क्षेत्र के निवासी नर्मदा साहू की 15 वर्षीय बेटी से पड़ोस में रहने वाला सचिन (18) नाम का लड़का छेड़छाड़ करता था। नर्मदा ने इसकी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी ने नर्मदा को धमकाना शुरू कर दिया और रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया।

also read : राम मंदिर, राजनेताओं ने नफरत फैलाने की कोशिश की : महंत

मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर अंजाम दिया

नर्मदा के परिजनों का कहना है कि सचिन और उसके दो अन्य साथी राजकुमार व रामकुमार लगातार धमकियां दे रहे थे। इस बारे में उन्होंने पुलिस को भी बताया। इन तीनों ने पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। उस धमकी को उन्होंने रविवार को नर्मदा पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर अंजाम दिया।

also read : योगी ताजमहल के सामने फोटो खिचवाएं : अखिलेश

उपचार के दौरान देर रात को मौत हो गई

पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने सोमवार को मीडिया को बताया, “नर्मदा को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान देर रात को मौत हो गई। नर्मदा की बेटी से बात की तो उसने छेड़छाड़ जैसी कोई बात नहीं बताई।”

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

अग्रवाल के मुताबिक, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। विवाद की वजह छेड़छाड़ न होकर कुछ और है। घटना को अंजाम देने की मुख्य वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है।

also read : राहत कोष के लिए धन जुटाने को एकजुट हुए पूर्व राष्ट्रपति

वहीं पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं है

सूत्रों का कहना है कि नर्मदा ने मृत्यु पूर्व जो बयान दिया है, उसमें बेटी से छेड़छाड़ की बात कही है। वहीं पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More