…इनसे करेंगे शादी तो मिलेंगे 18 हजार करोड़ डॉलर
हॉ़गकॉ़ग के एक प्रमुख कारोबारी जिगी चाओ ने उनकी बेटी से शादी करने वालें के लिए एक बड़ा रकम देने का वादा किया है। उन्होंने साल 2012 में बेटी से शादी करने वाले को 6 करोड़ 50 लाख डॉलर देने का ऑफर रखा था। जिसे अब वो बढ़ाकर 18 हजार करोड़ डॉलर कर दिए हैं।
पापा, मैं समलैंगिक हूं…
अगर हम बेटी सेसिल चाओ की बात करे तो वो बेहद ही खुबसूरत है। उनसे कोई भी लड़का असानी से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगा। लेकिन कारोबारी जिगी चाओ ने जब अपनी बेटी के लिए योग्य वर की तलाश शुरू की तो उनकी बेटी को एक खुला खत लिखकर बताना पड़ा कि वो समलैंगिक है।
कारोबारी जिगी चाओ की बेटी सेसिल चाओ ने अपने खत में लिखा, ‘पापा, मैं समलैंगिक हूं’। दुनिया में अच्छे पुरुषों की कमी नहीं, मगर वे मेरे लिए नहीं बने। समाजसेवी और कारोबारी महिला चाओ का खत हॉ़गकॉ़ग के दो प्रमुख अखबारों में छपा था।
दोगुने रकम का प्रस्ताव
सूत्रों की मानें तो पिता जिगी चाओ ने पिछले हफ्ते ही बेटी की शादी के लिए दोगुने रकम का प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने साल 2012 में जहां सेसिल से शादी करने वाले को 6 करोड़ 50 लाख डॉलर देने का प्रस्ताव रखा था। उसे अब बढ़ाकर 18 हजार करोड़ डॉलर कर दिए हैं। जिगी चाओ जहाज से जुड़े दिग्गज कारोबारी माने जाते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।