BIG NEWS : ‘संगीत के वार’ पर आजम का पलटवार
संगीत सोम के ताजमहल पर बयान के साथ राजनीतिक दंगल ने जोर पकड़ लिया हैं । ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर धब्बा कहे जाने पर ओवेसी के बाद अब आजम खान भी इसी बयानबाजी के मैदान में कूद पड़े हैं। आजम ने कहा हैं कि ताजमहल ही क्यूं राष्ट्रपति भवन, पार्लियामेंट और तो और कुतुबमीनार को भी गिरा देना चाहिए। ये भी गुलामी का निशानियां हैं।
ताजमहल के बहाने आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधा है
आपको बता दें कि भाजपा के नेता संगीत सोम ने बीते दिन आगरा के ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर धब्बा कहा था। उनके इस बयान के बाद ओवेसी ने कहा था कि पीएम को लाल किले से झंडा नहीं फहराने की हिदायत दे डाली तो इसी विवाद में सपा नेता आजम खान भी कूद गए हैं। ताजमहल के बहाने आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
also read : BIG NEWS : online जानकारी न देने वाले मदरसों की मान्यता होगी रद्द
गोश्त के कारखाने चलाने वालों को राय देने का अधिकार नहीं
आजम खान ने कहा कि गुलामी की निशानियों को ना मिटाना राजनीतिक नपुंसकता है।आजम खान ने संगीत सोम का नाम लिए बिना कहा, ”मैं किसी को जवाब नहीं दे रहा हूं क्योंकि गोश्त के कारखाने चलाने वालों को राय देने का अधिकार नहीं है। इस पर मोदी और योगी जी फैसला करेंगे लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि उन सभी इमारतों को गिरा देना चाहिए जिनसे कल के शासकों की बू आती है।
ALSO READ : BIG NEWS : राम की मूर्ति के लिए चांदी के तीर देंगे मुस्लिम
पहला फावड़ा आपका होगा दूसरा हमारा होगा
आजम खान ने कहा, ”मैंने तो पहले भी कहा कि सिर्फ ताजमहल ही क्यों पार्लियामेंट, राष्ट्रपति भवन, कुतुब मीनार सब को गिरा देना चहिए। हम तो बादशाह से अपील करते हैं। छोटे बादशाह से तो हमने कहा कि आप आगे चलो हम साथ चलेंगे। पहला फावड़ा आपका होगा दूसरा हमारा होगा। कहने के बाद कदम पीछे हटा लेना राजनीतिक नपुंसकता है।”संगीत सोम ने ताजमहल को “भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा” बताया है।
ALSO READ : OMG : ये सरकार बांटेगी सोने की बिस्किट !
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध किया है
उन्होंने कहा, ”हम किस इतिहास के बारे में बात कर रहे हैं? ताजमहल के निर्माता (शाहजहां) ने अपने पिता को कैद कर दिया था। वह हिंदुओं को समाप्त करना चाहता था। यदि ये लोग हमारे इतिहास का हिस्सा हैं, तो यह हमारे लिए बहुत दुख की बात है और हम इस इतिहास को बदल देंगे।” याद रहे कि शाहजहां ने नहीं, औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को कैद किया था। संगीत सोम के बयान का AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध किया है।
also read : कोई भी GST के विरोध में नहीं है : PM मोदी’
विदेशी सैलानियों को ताजमहल नहीं जाने के लिए कहेंगे
ओवैसी ने कहा है कि लाल किला को भी गद्दार ने ही बनाया है तो असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, ”दिल्ली में हैदराबाद हाउस को भी ‘गद्दार’ ने ही बनाया था। क्या मोदी विदेशी मेहमानों को यहां आने से रोकेंगे।‘गद्दारों ने ही लाल किला को भी बनाया था क्या मोदी वहां तिरंगा फहराना बंद कर देंगे क्या मोदी और योगी देसी और विदेशी सैलानियों को ताजमहल नहीं जाने के लिए कहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)