चीन में कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के लिए प्रतिनिधियों का पहुंचना शुरू
चीन में हर पांच साल में होने वाले सर्वाधिक महत्वपूर्ण राजनीतिक आयोजन, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 19वीं कांग्रेस के लिए रविवार को सुदूर अंदरूनी मंगोलिया से प्रतिनिधियों का पहला दल यहां पहुंचा।
एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के नेतृत्वकारी धड़े में कुछ बदलावों की गवाह बन सकती है और इसके बाद चीन के राष्ट्रपति और पार्टी महासचिव शी जिनपिंग और अधिक शक्तिशाली होकर सामने आ सकते हैं।
बीजिंग में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं
बुधवार से शुरू होने वाली कांग्रेस के मद्देनजर बीजिंग में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, कांग्रेस के समापन की औपचारिक तिथि का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इसकी बैठकें आम तौर से एक सप्ताह तक चलती हैं।चूंकि, कांग्रेस का आयोजन पांच साल में एक बार होता है, इसलिए इसमें लिए गए फैसलों का दूरगामी महत्व माना जाता है।
also read : राहुल कारोबार, मुनाफा में अंतर नहीं जानते : शाह
तियानमेन स्क्वायर स्थित ग्रेट हाल आफ पीपुल में होने वाले इस शीर्ष सम्मेलन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कुल 2287 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।पार्टी के एक बयान में बताया गया है कि सीपीसी ने रविवार को कुछ अन्य छोटे राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जिसमें राष्ट्रपति जिनपिंग ने देश के विकास के लिए बेहतर सहयोग का आह्वान किया।
निर्वाचित नए सदस्यों में से पोलित ब्यूरो सदस्यों का चुनाव करेगी
राजनीतिक विश्लेषकों और राजनयिकों की निगाह पार्टी के अंदर नेतृत्वकारी धड़े में होने वाले संभावित बदलावों पर लगी हुई है। कांग्रेस, पार्टी की एक नई केंद्रीय समिति का चुनाव करेगी और निर्वाचित नए सदस्यों में से पोलित ब्यूरो सदस्यों का चुनाव करेगी।
केंद्र मानी जाने वाली स्थायी समिति का चयन करेंगे
इसके बाद पोलित ब्यूरो के सदस्य सीपीसी और चीन की सत्ता के सर्वाधिक महत्वपूर्ण हिस्से, सत्ता का शीर्ष और केंद्र मानी जाने वाली स्थायी समिति का चयन करेंगे। इसके मौजूदा प्रमुख राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं और इसमें सात सदस्य हैं।
चेन मिनेर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है
माना जा रहा है कि केंद्रीय समिति में कुछ नए सदस्यों को शामिल किया जाएगा। इनमें शी के विश्वासपात्र और चोंगकिंग क्षेत्र में पार्टी सचिव चेन मिनेर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।
भ्रष्टाचार रोधी मुहिम की कमान संभाली थी
अगर नियम बदल जाएं तो और बात है, अन्यथा समिति के पांच सदस्य सेवानिवृत्त होंगे। इनमें भ्रष्टाचार रोधी समिति के वांग किशान भी शामिल हैं जिन्होंने राष्ट्रपति द्वारा शुरू की गई भ्रष्टाचार रोधी मुहिम की कमान संभाली थी।
पार्टी संविधान में संभावित संशोधन के मद्देनजर ऐसा सोचा जा रहा है
एक और बात जिस पर निगाहें टिकी हैं, वह यह है कि क्या कांग्रेस किसी को उप राष्ट्रपति चुनेगी जो मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग का उत्तराधिकारी होगा।माना जा रहा है कि शी कांग्रेस के बाद और मजबूत होकर उभरेंगे। उनके विश्वासपात्रों को पार्टी के ढांचे में शामिल करने और पार्टी संविधान में संभावित संशोधन के मद्देनजर ऐसा सोचा जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)