छग : पंडरी थोक कपड़ा मार्केट में लगी आग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के थोक कपड़ा मार्केट पंडरी की दुकान में शनिवार सुबह आग लग गई। दमकल की आठ से 10 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।
also read : BIG NEWS : माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों में जल्द लगेंगे CCTV कैमरे
गेट नंबर 10 स्थित सीपी फैब्रिक्स में आग लगी है
आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका है। देवेंद्र नगर थाना प्रभारी एस.एन. अख्तर ने कहा, “पंडरी थोक कपड़ा मार्केट के गेट नंबर 10 स्थित सीपी फैब्रिक्स में आग लगी है।
also read : BJP का ‘विकास’ पैदा ही नहीं हुआ, तो मरेगा कैसे : लालू
तीसरी मंजिल तक पहुंचते तब तक आग फैल चुकी थी
तीन मंजिला इस दुकान की तीसरी मंजिल पर आग लगी है। सुबह 9.30 बजे दुकान का शटर खोला गया। जैसे ही शटर खोलने के बाद दुकान का मेन स्वीच ऑन किया गया, तभी तीसरी मंजिल से शॉर्ट सर्किट की आवाज आई। कर्मचारी तीसरी मंजिल तक पहुंचते तब तक आग फैल चुकी थी।”
also read : मुझे लगा था सोनिया मुझे PM बनायेंगी : प्रणव
आसपास की दुकानों को खाली कराया गया है
अख्तर ने कहा, “कर्मचारी बाहर की ओर भागे और आग लगने की सूचना दमकल और देवेंद्र नगर थाना पुलिस को दी। कुछ देर में पुलिस और दमकल ने मोर्चा संभाल लिया और आग बुझाने का काम जारी है। सुरक्षा के तौर पर आसपास की दुकानों को खाली कराया गया है।”
also read : 3,769 करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे PM
एसडीआरएफ और यातायात पुलिस के जवान तैनात हैं
उन्होंने कहा कि दीपावली का अवसर होने पर सभी दुकानदार स्टॉक बढ़ाकर रखते हैं। तीसरी मंजिल पर ड्रेस मटेरियल रखा था। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। मौके पर रायपुर पुलिस, दमकल, एसडीआरएफ और यातायात पुलिस के जवान तैनात हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)