BIG NEWS : माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों में जल्द लगेंगे CCTV कैमरे
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश के माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर दिसंबर तक हर हाल में सीसीटीवी कैमरे लग जाने चाहिए और जिन परीक्षा केंद्रों में कैमरे नही होंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। मुख्य सचिव ने शनिवार को शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय में ‘एक्शन प्लान फॉर यूपी’ के अंतर्गत शिक्षा समूह की ओर से दिए गए प्रस्तुतीकरण पर यह आवश्यक निर्देश दिया।
also read : BJP का ‘विकास’ पैदा ही नहीं हुआ, तो मरेगा कैसे : लालू
मेहनत के साथ पढ़कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकें
राजीव कुमार ने कहा, “विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ छात्र-छात्राओं की भी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के माता-पिता के साथ मासिक बैठकें कर अभिभावकों को बच्चों के शिक्षण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि छात्र और अधिक मेहनत के साथ पढ़कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकें।”
also read : मुझे लगा था सोनिया मुझे PM बनायेंगी : प्रणव
रिक्त पदों पर नियमानुसार शीघ्र तैनात किया जाए
उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुसार अध्यापकों की अधिकता हो, ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर तैनात अध्यापकों को अन्य विद्यालयों के रिक्त पदों पर नियमानुसार शीघ्र तैनात किया जाए।
also read : 3,769 करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे PM
अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं आई.टी सहित कई अधिकारी मौजूद
बैठक में अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं आई.टी. संजीव सरन, विशेष सचिव माध्यमिक संध्या तिवारी, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा डी.पी. सिंह, निदेशक माध्यमिक शिक्षा अवध नरेश शर्मा, निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)