BIG NEWS UP: गुजरात गौरव यात्रा में शामिल होंगे CM योगी

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा स्टार प्रचारक के तौर पर इस्तेमाल करेगी। उनके गुजरात चुनाव प्रचार अभियान का पहला चरण शुक्रवार से शुरू हो रहा है।

वह कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे

कार्यक्रम के मुताबिक, शुक्रवार को मुख्यमंत्री लखनऊ से राजकीय वायुयान से केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव के दमन हवाईअड्डे उतरे। वहां से वह 10 बजे गुजरात के बलसाड़ जिले पहुंचे, जहां वह भाजपा की गुजरात गौरव यात्रा में शिरकत करेंगे। वह कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

also read : Diwali spcial : भरोसेमंद पैकर्स से पैक करवाएं दिवाली gift

राजकीय वायुयान से देर रात दिल्ली पहुंचेंगे

योगी रात को सूरत सर्किट हाउस में ठहरेंगे। अगले दिन मुख्यमंत्री सूरत से विमान द्वारा भुज जाएंगे। वहां पर वह गुजरात गौरव यात्रा में शामिल होंगे और कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कच्छ पहुंचेगे। वहां से वह राजकीय वायुयान से देर रात दिल्ली पहुंचेंगे।

also read : OMG : इस दीवाली खरीदें सिर्फ ‘एक रुपये’ में सोना…

दौरे के दौरान उद्यमियों व निवेशकों से मुलाकात करेंगे

योगी गुजरात दौरे के दौरान उद्यमियों व निवेशकों से मुलाकात करेंगे और उन्हें उप्र में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। वह उत्तर भारतीय उद्योग परिसंघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक सूरत के होटल ग्रैंड भगवती में होगी। औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा व अन्य अधिकारी तैयारी के लिए गुजरात चले गए हैं।

also read : आरुषि को अधूरा न्याय, हत्यारा कौन?

गुजरात जाकर निवेशकों को उप्र के लिए आमंत्रित कर चुका है

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी इसमें भाग लेंगे। महाना के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल कुछ समय पहले गुजरात जाकर निवेशकों को उप्र के लिए आमंत्रित कर चुका है।

also read : फिर प्रद्युम्न जैसा कोई मासूम न हो हत्या का शिकार : वरुण

योगी भी गुजरात में पार्टी का प्रचार करने गए हैं

भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने मीडिया को बताया कि भाजपा एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है। इस नाते योगी भी गुजरात में पार्टी का प्रचार करने गए हैं। वह गुजरात गौरव यात्रा में शामिल होंगे और रविवार को लौट आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More