वापस आकर ट्रॉफी जीतना चाहते हैं : मेक्सिको कोच
कोलकाता में फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के ग्रुप-एफ में खेले गए मैच में भले ही मेक्सिको को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कोच मारियो अटेर्गा के अनुसार, टीम को स्टेडियम में आए दर्शकों को भारी समर्थन प्राप्त हुआ। विवेकानंद युवा भारती क्रीआंगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में बुधवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने मेक्सिको को 3-2 से मात दी।
28 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा
मेक्सिको के कोच अटेर्गा ने कहा कि वह कोलकाता में फिर से वापसी कर इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतना चाहेंगे।उल्लेखनीय है कि कोलकाता के इसी स्टेडियम में 28 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।
also read : PM, गुजरात के हर व्यक्ति को चांद पर एक घर देंगे : RAHUL
यह काफी भावुक कर देने वाला पल था
संवाददाता सम्मेलन से पहले कोच अटेर्गा ने कहा, “मैं कोलकाता के सभी लोगों का अभिवादन करता हूं। उन्होंने हमारा काफी समर्थन किया। यह काफी भावुक कर देने वाला पल था। हम कोलकाता में हमे मिले समर्थन से काफी खुश हैं।”
also read : PM : सरकार और जनता के बीच निरंतर संवाद होना जरूरी
मैं यहां वापसी कर खिताब जीतना चाहता हूं
अटेर्गा ने कहा, “मैं यहां वापसी कर खिताब जीतना चाहता हूं। हम अब दूसरे स्थल जा रहे हैं, लेकिन कोलकाता हमारे लिए अच्छा रहा। हम इस शहर के लिए जितना हो सके करने की कोशिश करेंगे।”
also read : मध्य प्रदेश के ’13 जिलें और 110 तहसील’ सूखा घोषित
अभी कुछ भी समाप्त नहीं हुआ है
मेक्सिको का सामना शनिवार को गुवाहाटी में चिली के खिलाफ होगा। यह मैच मेक्सिको के लिए एक प्रकार से करो या मरो का मुकाबला होगा।कोच अटेर्गा ने कहा कि उनकी टीम के पास अब भी मौका है और अभी कुछ भी समाप्त नहीं हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)