आज बाराबंकी पहुंचेंगे ‘क्रिकेट के भगवान’
आज क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जायेंगे। इस दौरान सचिन वहां की जनता और बुनकरों से मिलेंगे।क्रिकेट के महानायक भारत रत्न सचिन तेंदुलकर बुधवार को बाराबंकी आएंगे।
also read : … देश का पहला शहर है, जहां डंपिंग यार्ड नहीं है
सड़क मार्ग से बाराबंकी जाएंगे
वे यहां मसौली क्षेत्र के बड़ागांव में बुनकरों से मिलेंगे। सचिन तेंदुलकर के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। इस दौरान बाराबंकी क्षेत्र में सुरक्षा में चार सीओ और 125 सिपाहियों की तैनाती की गई है। सचिन तेंदुलकर तीन बजे करीब लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से बाराबंकी जाएंगे।
also read : दलित छात्र पर गांधीनगर के पास चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
बुनकरों को बिजली कनेक्शन और सोलर लाइट वितरित करेंगे
बाराबंकी के बड़ागांव बुनकरों का गांव है, जिसकी आबादी 16 हजार के करीब है। इस दौरान सचिन एक निजी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे बुनकरों को बिजली कनेक्शन और सोलर लाइट वितरित करेंगे।
also read : यूपी में निवेश की काफी संभावनाएं हैं : सीएम योगी
लोगो को बड़ी ही बेसब्री से सचिन तेंदलकर का इंतजार हैं
सचिन के दौरे को लेकर ग्रामीणों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कनेक्शन से उनके रोजगार में इजाफा होगा। एएसपी दक्षिणी शशिकांत तिवारी ने कहा कि सचिन के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। बाराबंकी से लोगो को बड़ी ही बेसब्री से सचिन तेंदलकर का इंतजार हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)