‘अम्मा’-‘दीदी’ रिटर्न्स, असम में खिला ‘कमल’

0

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम से जो जनादेश सामने आए हैं। उसके अनुसार तमिलनाडु में जयललिता सत्ता बचाने में कामयाब रहीं। वह लगातार दूसरी बार राज्य की बागडोर संभालेंगी, तो ममता लगातार दूसरी बार बंगाल की सीएम बनकर इतिहास रचेंगी। ममता बनर्जी 27 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। वहीं असम में पहली बार भाजपा गठबंधन को बहुमत मिला है। वहां सर्बानंद सोनोवाल का मुख्यमंत्री बनना तय है। जबकि केरल में दसवीं बार वामपंथी मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करेगा। उधर, हर राज्य में हाशिये पर सिमटती दिखाई दे रही कांग्रेस के लिए पुदुच्चेरी एकमात्र राज्य है, जहां कुछ सांत्वना मिला है।

अम्मा‘-‘दीदीका लहराया परचम  

पांच राज्यों की नई विधानसभाओं में सबसे रोचक परिणाम पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से मिले हैं। जहां बंगाल में सत्तासीन ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने पिछली बार से भी कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगभग तीन-चौथाई बहुमत का आंकड़ा छू लिया है, वहीं तमिलनाडु में तमाम एग्जिट पोलों को धता बताते हुए जनता ने वर्ष 1984 के बाद पहली बार किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार सत्ता में पहुंचाया है।

असम में पहली बार खिला कमल

असम में हालात पूरी तरह भाजपा के पक्ष में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार असम में ‘अभूतपूर्व और ऐतिहासिक’ जीत हासिल कर पार्टी ने कमाल कर दिखाया है, और किसी पूर्वोत्तर राज्य में पहली बार ‘कमल’ की सरकार बनने जा रही है।

केरल फिर हुआ ‘लाल’

मौजूदा चुनाव के नतीजों के बाद ये साफ हो गया है कि राज्य में दसवीं बार वामपंथी मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करेगा। राज्य में पिछले तीन दशकों से अधिक समय से वाम दलों और कांग्रेस की पारापारी से सरकार बनती रही  है। जीत मिलने के बाद सीपीआई (एम) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येुचरी ने कहा कि जनता ने यूडीएफ के पांच सालों के भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ जनमत दिया है।

भाजपा का खुला खाता

भाजपा के उम्मीदवार ओ राजगोपाल ने केरल के नेमोम विधानसभा सीट पर माकपा के वी शिवनकुट्टी को आठ हजार 600 से अधिक मतों से पराजित कर राज्य में पार्टी का खाता खोला है। राजगोपाल को 67 हजार 813 और शिवनकुट्टी को 59 हजार 142 मत प्राप्त हुए, जबकि संयुक्त वाम मोर्चा उम्मीदवार वी सुरेन्द्रन पिल्लई को केवल तेरह हजार 860 मत मिले।

मोदी की बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि विधानसभा चुनावों में जीत के लिए उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता को बधाई दी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More