कंगारुओं को करारी शिकस्त, भारत के सिर सजा नंबर-1 का ताज
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के आखिरी यानी की पांचवे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। आपको बता दें कि भारत इससे पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुका था। भारतीय ओपनर बैट्समैन रोहित शर्मा के शानदार शतक और क प्तान विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर रखी थी। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 109 गेंदों पर 125 रन बनाए। जबकि विराट कोहली ने और आजिंक्य रहाणे ने भी बेहतर प्रदर्शन कर मैच को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। आज भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए थे।
भारत की टीम में इस मैच के लिए तीन बदलाव हुए थे। अंतिम एकादश में उमेश यादव, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को जगह मिली थी।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।
Also Read : ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला
आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल, जेम्स फॉकनर और एडम जाम्पा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)