‘ममता बनर्जी’ ने ट्वीट कर राष्ट्रपति को जन्मदिन की बधाई दी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 71वें जन्मदिन की बधाई दी। ट्वविटर पर राष्ट्रपति को बधाई देने का ताता सा लग गया ।
also read : अयोध्या में 2019 से पहले बनेगा राम मंदिर : मंत्री
ममता ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई।
Birthday greetings to @rashtrapatibhvn Ram Nath Kovind ji
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 1, 2017
उल्लेखनीय है कि जुलाई में, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को भारत के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था। उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अपनी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार से भारी अंतर से जीत हासिल की थी।
राष्ट्रपति का जन्म कानपुर देहात में गरीब घराने में हुआ था
राष्ट्रपति कोविंद का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के परौख गांव में 1 अक्टूबर, 1945 को हुआ था। रामनाथ कोविंद को काफी सस्पेंस भरे माहौल में देश का राष्ट्रपति चुना गया था व देश वासी इस फैसले से काफी खुश थे क्योकि सरकार की तरफ से ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रुप में उतारा गया था जिसका कोई राजनीतिक कैरियर नही था ।
दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले कोविंद को मिली बडी जिम्मेदारी…
रामनाथ कोविंद देश के पिछड़े समाज से ताल्लुक रखते है ऐसे में देश के सारे वर्गो को खास कर दलित वर्ग को , ऐसे में बीजेपी ने पहली बार किसी दलित वर्ग के व्यक्ति को पद के दावेदार के रुप में उतार के सबको चौंंका दिया था
आज राष्ट्रपति 71 वर्ष के हुए
हमारे राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद आज 71 वर्ष के हो गये है ऐसे में उन्हे बधाई का सिलसिला शुरु हो गया सुबह से ही ट्वविटर पर ‘Ram Nath Kovind ‘ हैश टैग से टेंड कर रहा है स्मृति इरानी से लेकर अरुण जेटली व विपक्षी दल जैसे ममता बैनर्जी ने राष्ट्रपति को बधाई दी ।
Birthday greetings to Hon President of India Shri Ram Nath Kovind ji. Prayers for his good health & long life in the service of the Nation.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 1, 2017
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)