ब्रेकफॉस्ट पर साथ दिखे सुषमा-सरताज
पोखरा। नेपाल में 37वें दक्षेस मंत्री परिषद की बैठक गुरुवार को है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज समेत सदस्य देशों के मंत्री नाव पर सवार होकर नाश्ते स्थल तक पहुंचे। पोखरा में हो रहे इस बैठक में सुषमा और अजीज नाश्ते के समय साथ-साथ दिखे। इस बैठक में सुषमा स्वराज भारत की पड़ोसी पहले की नीति को आगे बढ़ाएंगी और पिछले साल लिए गए इस संगठन के फैसलों की प्रगति की समीक्षा करेंगी।
सुषमा स्वराज और सरताज अजीज बुधवार को पोखरा में दक्षेस देशों के मंत्रियों के लिए आयोजित रात्रिभोज में हल्की फुल्की सामान्य बातचीत में मशगूल दिखे। हालांकि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया लेकिन भारतीय अधिकारियों ने इसे मंत्रियों के बीच सामान्य बातचीत बताया।
दोनों मंत्रियों के बीच गुरुवार को यहां द्विपक्षीय वार्ता का भी कार्यक्रम है, जिसकी मांग अजीज ने इस वर्ष बाद में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण दिए जाने के लिए की थी।
पिछले वर्ष दिसंबर में बहुपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए सुषमा के इस्लामाबाद जाने के बाद दोनों देशों के मंत्रियों के बीच यह दूसरी बैठक है। इस्लामाबाद यात्रा में सुषमा और अजीज के बीच गहन वार्ता हुई थी जिसके बाद दोनों देशों ने समग्र द्विपक्षीय वार्ता बहाल करने की घोषणा की थी।