सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के सीमावर्ती शहर उड़ी में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि कलगी वन क्षेत्र में आतंकवादियोंके छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया।
आए दिन सीजफायर का उल्लंघन करता है पाकिस्तान
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी करने पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।”आपको बता दें कि आए दिन पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन और आतंकी हमले किए जा रहे हैं। लगातार पाकिस्तान को भारत की तरफ से मुहतोड़ जवाब मिलने के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है।
यूएन में सुषमा स्वराज ने दिया करारा जवाब
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अब दुनिया के कई देशों ने धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी है। मालूम हो कि 23 सितंबर को यूएन में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि पाकिस्तान आतंक का गढ़ है, इसने सिर्फ आतंक को बढ़ाया है। सुषमा स्वराज ने आगे कहा कि हमने देश में मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया लेकिन पाकिस्तान आतंक को बढ़ाने में लगा रहा। विदेश मंत्री ने कहा कि हम गरीबी से लड़ रहे और पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है।
Also Read : ‘हदिया अखिला’ मामले में केरल महिला आयोग उठाएगा ये कदम…
एक साथ आजाद होने के बाद भी पाक आज बहुत पीछे
विदेश मंत्री ने सवाल किया, ‘आज मैं पाकिस्तान के नेताओं से कहना चाहूंगा कि क्या आपने कभी सोचा है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए लेकिन आज भारत की पहचान दुनिया में आइटी की महाशक्ति क्यों है और पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद का निर्यात देश और एक आतंकवादी देश की क्यों है?’
भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए उसे ‘टेररिस्तान’ बताया था। भारत ने कहा था कि पाकिस्तान की जमीन से आतंकवाद पैदा हो रहा है और आतंकवाद का निर्यात होता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को लगातार दूसरे साल हिंदी में संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद का निर्यात किए जाने के बावजूद भारत ने प्रगति की। उन्होंने कहा, ‘भारत की आजादी के बाद पिछले 70 साल में कई पार्टियों की सरकारें रही हैं। हमने लोकतंत्र को बनाए रखा और प्रगति की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)