हिंदू युवक को धर्म परिवर्तन न करने पर दी जा रही है जान से मारने की धमकी !
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपनी पीड़ा बता रहा है। युवक का कहना है कि वो यूपी के रामपुर का खुद को निवासी बता रहा है और कह रहा है कि उसको धर्म परिवर्तन के लिए धमकी दी जा रही है।
धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी
युवक ने वीडियो में कहा है कि उसकी दुकान पिछले तीस साल से इसी पुल के नीचे चल रही है लेकिन अब एक इलाके का मुस्लिम युवक उसे जान से मारने और धर्म परिवर्तन की धमकी दे रहा है। वीडियो में आप साफ तौर पर सुन सकते हैं कि-
Also Read : पीएम मोदी और आबे रखेंगे बुलेट ट्रेन की नींव, शिवसेना ने साधा निशाना
वीडियो में ये बोल रहा है युवक
भाई नमस्कार मेरी पुलि के नीचे दुकान है जो सहकारी बैक के बराबर में पिछले तीस साल से चल रही है, लेकिन अब एक मुस्लिम युवक जिसका नाम परवेज खान है और बदमाश और दबंगई करता है, वो हमारा धर्म परिवर्तन कराना चाहता है, औऱ धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
वीडियो :
https://twitter.com/ladyshantidoot/status/907935380355170304
लोगोंं से वीडियो को शेयर करने और उसे बचाने की गुहार लगा रहा है
वीडियो में पीड़ित युवक अधिकारियों से निवेदन कर रहा है कि उसे बचा लिया जाए, और इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर कर हमारी बात लोगों और अधिकारियों तक पहुंचाए ताकि एक हिंदू को मुस्लिम बनने से रोका जा सके। वीडियो में कहा जा रहा है कि युवक धमकी दे रहा है कि अगर उसका कहना नहीं माना गया तो उसकी दुकान में ताला डाल दिया जाएगा औक उसकी दुकान छीन ली जाएगी। इस दुकान के आसपास 40 मुस्लिमों की दुकान है और उसकी दुकान को छीनने की कोशिश और धर्म परिवर्तन की धमकी दी जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)