नितीश कुमार होश में नहीं… चला रहे सरकार- तेजस्वी यादव
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD के नेता तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, “बिहार में कोई सरकार नहीं है, और जो सरकार है वह होश में नहीं है.” चिराग पासवान, जीतनराम मांझी या दोनों मुख्यमंत्री हों, पहले ये कहा करते थे कि मुख्यमंत्री जी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.”
अधिकारी चला रहे सरकार…
तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि,- “वो किसी भी मुद्दे पर जिम्मेदारी नहीं ले रहे है. बिहार के चंद रिटायर्ड अधिकारी और दिल्ली- पटना के कुछ नेता सरकार चला रहे है. उन लोगों को अपना देखना है, बीजेपी से तालमेल है.
ALSO READ : IIT BHU को मिले तीन नए डीन और पांच विभागाध्यक्ष
बिहार की जनता को छोड़ा लावारिस…
तेजस्वी यादव ने सूबे की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि,- बिहार की जनता को लावारिस की तरह छोड़ दिया गया है. मुख्यमंत्री न तो मीडिया से, न सदन के अंदर और न ही बाहर, कहीं बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल की चिट्ठी का जवाब भी नहीं दिया.
ALSO READ : वाराणसी समेत पूर्वांचल में मौसम का मिजाज बदला, बूंदाबादी से ठंड का असर बढ़ा
‘सच्चाई यही है…’
तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश कुमार को इन लोगों ने कैद कर रखा है, सिर्फ चेहरे को आगे करके सरकार चलाई जा रही है. सच्चाई यही है, बिहार ऐसे ही चल रहा है.”स्टूडेंट्स का मुद्दा उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “पेपर लीक हुआ है, तो पेपर सबका रद्द होना चाहिए. फिर से एग्जाम होना चाहिए. सिर्फ एक सेंटर का एग्जाम क्यों रद्द किया जाता है, जब शिकायतें हर जगह से आ रही है?.