”जब तक DMK को सत्ता से बाहर नहीं कर देता, जूते नहीं पहनूंगा ”- के. अन्नामलाई
”जब तक DMK को सत्ता से बाहर नहीं कर देता, जूते नहीं पहनूंगा और रोज खुद को 6 कोड़े मारूंगा .” यह प्रतिज्ञा है तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख के. अन्नामलाई की, जिन्होंने डीएमके सरकार को हटाने के लिए कठिन प्रतिज्ञा कर ली थी.जिसका निर्वाह करते हुए आज उन्होने खुद को 6 कोड़े मारे है. जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल यह प्रतिज्ञा उन्होंने चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना पर नाराजगी जताते हुए ली है और इसके जरिए राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ली ये प्रतिज्ञा
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने बीते गुरूवार को कोयंबटूर में एक प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया था. उसमें उन्होंने ऐलान किया था कि ”शुक्रवार से डीएमके सरकार के सत्ता से बेदखल होने तक जूते नहीं पहनेंगे. वे अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में अपने घर के सामने छह बार खुद को कोड़े मारेंगे. इसके अलावा वे 48 दिनों का उपवास भी रखेंगे और फरवरी के दूसरे हफ्ते में भगवान मुरूगन के छह निवासों पर जाकर तमिलनाडु के स्थिति के बारे में शिकायत करेंगे. उन्होंने डीएमके नेताओं के व्यवहार को अशोभनीय बताया और कहा है कि, उनकी राजनीति भी अब वैसी ही होगी.”
यूनिवर्सिटी में यौन उत्पीड़न पर भड़के अन्ना
अन्नामलाई ने अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले पर राज्य पुलिस की कड़ी आलोचना की. कहा कि, पीड़िता का नाम, फोन नंबर और अन्य निजी जानकारी सार्वजनिक करना अत्यंत शर्मनाक है. उन्होंने सवाल उठाया कि, एफआईआर जनता तक कैसे पहुंची ? एफआईआर लीक करके पीड़िता की पहचान उजागर कर दी गई है और वह भी गलत तरीके से. अन्नामलाई ने कहा कि, इस तरह की एफआईआर लिखने और उसे लीक करने के लिए पुलिस और डीएमके को शर्मिंदा होना चाहिए. उन्होंने कानून मंत्री एस रेगुपति से यह सवाल भी किया कि निर्भया फंड कहां गया और अन्ना यूनिवर्सिटी परिसर में सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं था ?
Also Read: मनमोहन सिंह की नीली पगड़ी का क्या था रहस्य ?
कानून मंत्री के बयान की भी की थी आलोचना
अन्नामलाई ने कानून मंत्री रेगुपति के उस आरोप पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य तीन महीने से शांत था, लेकिन अन्नामलाई के लंदन से लौटने के बाद अशांति फैल गई. अन्नामलाई ने कहा कि, वह इस तरह की राजनीति से थक चुके हैं और तमिलनाडु में गंदी राजनीति को खत्म करना चाहते हैं. अब और सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन नहीं होंगे, क्योंकि सरकार विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होने वाले सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें एक मैरिज हॉल में बंद कर देती है. इसलिए, आगामी विरोध प्रदर्शन अपने-अपने घरों के सामने किए जाएंगे, लेकिन उन्होंने अन्य कार्यकर्ताओं से ऐसा करने के लिए नहीं कहा है.