पूर्व पीएम के निधन से सलमान ने ”सिकंदर” का टीजर किया पोस्टपोन…
देश के पहले सिख प्रधानमंत्री और प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर की रात को हो गया, जिससे पूरे देश और दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है. दुनियाभर के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच भारत में आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स, व्यापारिक जगत के लोग और राजनीतिज्ञ भी डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जता रहे हैं.
वहीं आज बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का 59वां जन्मदिन है और इस मौके पर उनकी नई फिल्म ‘सिकंदर’ का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज होने वाला था, लेकिन डॉ. सिंह के निधन के कारण फिल्म की प्रमोशन गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी एक्स पोस्ट के माध्यम से दी गई है, हालांकि, अब यह टीजर कब रिलीज की जाएगी, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में इसे रिलीज किया जाएगा.
एक्स पोस्ट में दी गई ये जानकारी
फिल्म सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला ने अपने कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेमेंट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से सिकंदर के टीजर रिलीज पोस्टपोन होने की जानकारी दी है. इस पोस्ट में बताया गया है कि, सिकंदर का टीजर आज यानी 27 दिसंबर को सुबह 11.07 मिनट पर रिलीज होने वाला था, लेकिन पूर्व पीएम के निधन की वजह से इसे पोस्टपोट करने का फैसला लिया गया है. यह जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा है कि, ‘हमारे सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के आलोक में, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज को 28 दिसंबर सुबह 11:07 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ हैं, समझने के लिए धन्यवाद, टीम सिकंदर’.
अब कब रिलीज होगा टीजर
वहीं बात करें अगर अब टीजर रिलीज की तो, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. वैसे इस टीजर को 28 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए पोस्टपोन किया गया है. ऐसे में उम्मीद है कि, आगामी कुछ दिनों में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा, लेकिन तब तक इस फिल्म का फर्स्ट लुक को देखकर बैचेन सलमान के फैंस को थोड़ा इंतजार करना ही होगा.
Also Read: अल्लू अर्जुन के समर्थन में आए अनुराग ठाकुर, ‘कहा ‘कुछ लोग उन्हें अर्श से फर्श पर लाना चाहते है”
1 दिन पहले जारी हुआ था फिल्म का फर्स्ट लुक
बीती 26 दिंसबर को साजिद नाडियाडवाला की आगामी मेगाबजट फिल्म ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर किया गया था, जो बेहद शानदार और यादगार है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और ए.आर. मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड ‘सिकंदर’ एक ऐसी सिनेमाई प्रस्तुति होने का वादा करती है, जो एक्शन, ड्रामा और इमोशंस का बेहतरीन मिश्रण पेश करने वाली है. इस दिलचस्प फर्स्ट लुक के साथ सलमान खान की अगली ब्लॉकबस्टर के लिए काउंटडाउन अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.