परंपरा-सचेत ने दिखाई बेबी बॉय की पहली झलक…
साल 2024 जाते – जाते फिल्मी जगत की नामचीन सिंगर और कपल सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर को बड़ी खुशखबरी देकर जा रहा है.शादी के करीब चार साल बाद परंपरा ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. यह न्यूज जब उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की तो, कमेंट बॉक्स में बधाईयों का तांता लग गया. उनके दोस्त, रिश्तेदार के अलावा फैन्स ने इस बड़ी खुशखबरी पर जमकर बधाईयां दीं. इसके सात ही अब परंपरा और सचेत ने अपने बेबी बॉय की पहली झलक साझा की है, जिसमें वे अपने बेटे को दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं.
कपल ने साझा किया वीडियो …
क्रिसमस के खास मौके पर सचेत – परंपरा ने अपने बेबी बॉय का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इस वीडियो में सचेत परंपरा बेबी बॉय को दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो में बच्चे के फेस को हार्ट वाले इमोजी से छिपाया गया है, लेकिन फिर भी यह उनके बेबी की पहली झलक है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, तेरी मेरी ये प्रेम कहानी जाने ये ज़माना…”
View this post on Instagram
बेबी बॉय ने कब लिया जन्म
बता दें कि, बीती 23 दिसंबर को परंपरा ने बेबी बॉय को जन्म दिया था. इसके बाद उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी. इस वीडियो में सचेत और परंपरा ने न्यूबॉर्न बेबी बॉय का नन्हा हाथ थामा हुआ है. इसके अलावा हार्ट शेप बनाते हुए बेबी बॉय के हाथ और पैर की एक झलक दिखाई है. वहीं इस वीडियो के कैप्शन में कपल ने लिखा था कि, ”महादेव के आशीर्वाद से हमें अपने अनमोल बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. हम इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं.”
View this post on Instagram
Also Read: इस राज्य में बना भारत का पहला ”लेखक गांव”, जानें कहां से मिली प्रेरणा ?
गौरतलब है कि, सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने 2020 में शादी की थी और यह एक लव मैरिज थी. दोनों की जोड़ी भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है और उनके गाए कई गाने सुपरहिट हो चुके हैं. शादी के बाद उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के कई खास पल एक-दूसरे के साथ बिताए. 2024 के अक्टूबर में परंपरा की प्रेग्नेंसी की खबर आई थी, जो उनके फैंस के लिए बहुत खुशी की बात थी. अब यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार था. सचेत और परंपरा का यह नया चैप्टर उनके लिए बहुत खास है और अब उन्होंने अपने पहले बच्चे का भव्य स्वागत किया है.