पाकिस्तान ने की अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक, तालिबान ने बदला लेनी की ठानी…
पाकिस्तान की लगने वाली सीमा अफगानिस्तान के पक्तिका प्रान्त के पहाड़ी इलाकों में किए गए हैं.
Pak vs Afg: पाकिस्तान ( Pakistan ) ने अफगानिस्तान ( Afganistan ) में तालिबान ( TAliban ) के कई संदिग्ध इलाकों में एयर स्ट्राइक ( AIRSTRIKE ) से हमले किए हैं. पाक के इस हमले में तालिबान का एक प्रक्षिशण केंद्र तबाह कर दिया है, जिसमें कुछ आतंकी भी मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह हमले पाकिस्तान की लगने वाली सीमा अफगानिस्तान के पक्तिका प्रान्त के पहाड़ी इलाकों में किए गए हैं.
अफगानिस्तान में पाक का दूसरा हमला…
गौरतलब है कि अफगनिस्तान के तालिबानी इलाके में पाकिस्तान की तरफ से यह दूसरा हमला है. इससे पहले मार्च में पाकिस्तान की तरफ से अफगनिस्तान में हमला किया गया था. उस समय पाकिस्तान ने कहा था कि- अफगानिस्तान के अंदर सीमावर्ती क्षेत्रों में ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर हमले किए गए थे.
ALSO READ : महादेव की नगरी वाराणसी में क्रिसमस की धूम, गिरजाघरों में हुई प्रार्थना सभा, काटे गए केक
तालिबान ने जारी किया बयान…
हमले के बाद काबुल के अफगान में रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया है. उसने पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले की निंदा करते हुए कहा कि बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों को निशाना बनाया गया है. इसमें कहा गया है कि हमले में प्रभावित ज्यादातर वजीरिस्तान से आए हुए शरणार्थी हैं.
तालिबान मंत्रालय ने कहा कि इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान इसे सभी अंतरर्राष्ट्रीय सिद्धांतों के खिलाफ एक क्रूर कृत्य और घोर आक्रामकता मानता है और इसकी कड़ी निंदा करता है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले में 8 लोग मारे गए हैं. वैसे इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
ALSO READ : ब्लड क्लॉट से ग्रसित हुए विनोद कांबली, जानें क्या है ये बीमारी और उससे बचाव के तरीके ?
सुरक्षा हमारा अधिकारः तालिबान
सोशल मीडिया ” X ” पर एक पोस्ट करते हुए अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष को यह पता होना चाहिए कि इस तरफ से एकतरफा उपाय किसी समस्या का समाधान नहीं है. इस्लामिक अमीरात इस कायरतापूर्ण को बिलकुल नहीं छोड़ेगा बल्कि अपने क्षेत्र और भूभाग की रक्षा को अपना अधिकार मानता है.