उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर किया प्रदेश का परचम बुलंद…
खेलजगत में उत्तर प्रदेश सूरमाओं ने पदक हासिल कर प्रदेश का गौरव बढाने का काम किया है, जिसके चलते भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है. बता दें कि, भोपाल में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें पुरुष वर्ग की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक जीता. टीम ने कुल 1851.7 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस शूटिंग टीम के शशांक त्रिपाठी, अमन रावल और काशी के सूर्य देव सिंह ने टीम का हिस्सा बनकर इस ऐतिहासिक जीत को सुनिश्चित करने का काम किया है. वही उत्तर प्रदेश पुलिस के दो सदस्य शशांक त्रिपाठी और अमन रावल टीम की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बेजोड़ शूटिंग क्षमता से टीम का स्कोर बढ़ाया, जिससे टीम कांस्य पदक जीतने में सफल रही है.
इस टीम ने हासिल किया स्वर्ण पदक
वही आपको बता दें कि, इस शूटिंग स्पर्धा में हरियाणा की टीम ने 1853 अंक हासिल करने के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया है, जो उत्तर प्रदेश की टीम से मात्र दो अंक अधिक है. वही एमपी की टीम में 1850 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया है. इस प्रकार तीनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पदक अपने नाम किये है, जिससे खिलाड़ियों की मेहनत और कौशल से राज्यों को पदक हासिल होने के साथ उनका नाम भी रोशन हुआ है.
Also Read: वाराणसी – सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मंगलेश, राजेश महामंत्री निर्वाचित
खिलाड़ियों की सराहना और बधाई
उत्तर प्रदेश की शूटिंग टीम की इस शानदार सफलता पर जिला राइफल क्लब वाराणसी और उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. जिला राइफल क्लब वाराणसी के कार्यकारिणी सदस्य और उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन की एथलीट कमेटी के सदस्य श्री पंकज श्रीवास्त, उत्तर प्रदेश राइफल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगदीप मधोक, उत्तर प्रदेश पुलिस शूटिंग टीम के प्रशिक्षक श्री कपिल कुमार और जिला राइफल क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी श्री अजीत कुमार सिंह ने टीम के खिलाड़ियों की इस जीत को सराहा और उन्हें आगे के मुकाबलों में और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है.