महाकुंभ 2025: वरदान साबित होंगे ये चार रंग के QR कोड, जानें कौन सा क्या देगा जानकारी ?
महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए एक बेहतरीन और स्मार्ट व्यवस्था बनाई है. इस बार, महाकुंभ में चार अलग-अलग रंग के QR कोड का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को इमरजेंसी हेल्प, होटल बुकिंग, प्रशासनिक जानकारी और दूसरी जरूरी सेवाएं मिल सकेंगी. यह कदम न केवल लोगों की मदद करेगा, बल्कि कुंभ के आयोजन को और भी आसान और व्यवस्थित बनाएगा.
क्या है ये चार रंग के QR कोड्स ?
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मदद के लिए चार रंग के QR कोड लगाए जाएंगे. इन कोड्स को स्मार्टफोन में स्कैन करते ही आपको तुरंत संबंधित जानकारी मिल जाएगी. आइए जानते हैं कि कौन सा QR कोड किस काम आएगा…
1. हरे रंग का QR कोड – प्रशासनिक जानकारी
हरे रंग के QR कोड को स्कैन करते ही आपको प्रशासन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी. इसमें आपको उन अधिकारियों के नाम और नंबर मिलेंगे, जो किसी भी समस्या के लिए आपकी मदद कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आपको किसी प्रशासनिक सेवा की जरूरत हो तो आप आसानी से संपर्क कर सकेंगे.
2. लाल रंग का QR कोड – आपातकालीन सेवाएं
लाल रंग का QR कोड खासकर आपातकालीन सेवाओं के लिए है. जब भी आपको मेडिकल इमरजेंसी या किसी और आपात स्थिति का सामना हो, तो इस कोड को स्कैन करने पर आपको जिले के अस्पतालों की सूची मिल जाएगी. आपको यह भी पता चलेगा कि कौन से अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, अस्पताल का पता क्या है और वहां किसका नंबर है, इस कोड की मदद से आप तुरंत हेल्प पा सकेंगे.
3.नीला रंग का QR कोड – होटल और भोजन की जानकारी
नीले रंग के QR कोड को स्कैन करने पर आपको मेला क्षेत्र और आसपास के होटल्स और भोजनालयों की जानकारी मिलेगी. यह कोड खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए है, जिन्हें रहना या खाना-पीना सस्ता और सुविधाजनक चाहिए. इससे वे आसानी से होटल और भोजन की बुकिंग कर सकते हैं और अपनी यात्रा को आरामदायक बना सकते हैं.
4. नारंगी रंग का QR कोड – राज्य की उपलब्धियां
नारंगी रंग का QR कोड खासकर उत्तर प्रदेश राज्य की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देगा. इसमें राज्य सरकार द्वारा की गई योजनाओं, विकास कार्यों और सामाजिक पहलों के बारे में जानकारी मिलेगी. इससे आप उत्तर प्रदेश के विकास को जान सकेंगे और राज्य की पहल से वाकिफ हो सकेंगे.
कैसे मिलेगा फायदा?
इन चार रंग के QR कोड्स का उद्देश्य श्रद्धालुओं को आसान और त्वरित जानकारी प्रदान करना है. महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में लाखों लोग आते हैं, ऐसे में उन्हें जरूरी जानकारी देने के लिए ये QR कोड्स एक स्मार्ट तरीका साबित होंगे. स्मार्टफोन के जरिए ये कोड्स स्कैन करते ही आपको सभी जानकारी मिल जाएगी, जिससे आपका समय बचने के साथ-साथ आप किसी भी आपात स्थिति में जल्दी मदद प्राप्त कर सकेंगे.