सर्दी की पहली बारिश से सराबोर हुई यूपी, जानें मौसम अपडेट…
देशभर में ठंड ने अपने पांव पसार दिए हैं, ऐसे में यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है. जिससे प्रदेश में सीजन की पहली बारिश ने मौसम को और ज्यादा सर्द कर दिया है, मौसम का यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुआ है. जिसके चलते मौसम विभाग ने यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, बीते सोमवार से ही प्रदेश के कई सारे स्थानों पर बादलों की लुकाछिपी देखने को मिली थी, वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी. लेकिन आज अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बारिश और यहां तक के बिजली गिरने को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
इसके साथ ही बता दें कि, पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में आज से शुरू हुआ है, वहीं इसका असर आने वाली 28 दिसंबर तक जारी रहने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गयी है. ऐसे में आइए जानते हैं किन 16 जिलों में गरज के साथ बारिश की है संभावना ?
इन 16 जिलों में गरज से साथ होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा यूपी के 16 जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है, जिसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद एवं उसके आसपास के इलाके शामिल रहने वाले हैं.
यहां रहेगा कोहरे का असर
इसके अलावा कई जिलों में घने कोहरे का असर रहने वालाे है, जिसमें बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके शामिल रहने वाले हैं.
लखनऊ में रूक – रूककर बारिश जारी
राजधानी लखनऊ में सोमवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही और सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा भी छाया रहा. वही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में रविवार की तुलना में एक-एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी थी. जिसमें अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य सीमा में था.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी लखनऊ में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा रहेगा. वही दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मंगलवार सुबह से ही राजधानी में रुक-रुक कर बारिश शुरू हो चुकी है. विभाग के अनुसार, दिन में भी बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं.
Also Read: किसान दिवस: आजादी के 75 साल बाद भी देश में किसानों के हालात बद से बदतर..
क्या होता है पश्चिमी विक्षोभ?
पश्चिमी विक्षोभ एक ऐसा मौसमीय बदलाव है, जो भारत के पश्चिमी हिस्से से आता है. यह ठंडी हवा और बादलों के रूप में हिमालय के पास से शुरू होकर दक्षिण और पूर्व दिशा की तरफ बढ़ता है. पश्चिमी विक्षोभ अक्सर समुद्रों जैसे कि, भूमध्य सागर, कैस्पियन सागर और लाल सागर से उत्पन्न होता है और इसके साथ ठंडी और नम हवा होती है. जब यह हवा भारत में प्रवेश करती है, तो यहाँ के मौसम में अचानक बदलाव आ जाता है.इसका प्रभाव खासतौर पर उत्तरी भारत में देखने को मिलता है, जैसे कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर आदि. इन क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश, बर्फबारी और घना कोहरा हो सकता है. यह सर्दियों के समय अधिक सक्रिय रहता है, जिससे तापमान गिर जाता है और ठंड बढ़ जाती है. इसके कारण खेती, यातायात और सामान्य जीवन पर असर पड़ता है.