दिल्ली- NCR में हुई बारिश, इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड…
अगले 2 घंटों के दौरान बारिश की संभावना
नई दिल्ली: दिल्ली में आज एक बार फिर अचानक मौसम बदल गया है. आज सुबह दिल्ली- NCR में हल्की बारिश हुई है.मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और NCR के कई स्थानों, सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी समृत कई जगह पर अगले 2 घंटों के दौरान बारिश की संभावना है. इस बारिश को देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल अटैक के रूप में देखा जा रहा है.
जानें दिल्ली के मौसम का हाल…
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने का आसार जताया है. वहीं, 20 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह दिल्ली में सुबह और रात के समय कोहरा देखने को मिलेगा. IMD की माने तो आने वाले समय में दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इस दौरान दिल्ली का तापमान 23 से 24 डिग्री रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री तक रह सकता है.
सूरत से बैंकॉक… 4 घंटे की फ्लाइट, चखना संग यात्री गटक गए जहाज की सारी शराब…
बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट …
बता दें कि, दिसंबर के मध्य में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में माध्यम और भारी बारिश हुई. जिसके चलते तापमान में गिरावट आ गई है.सर्दी की शुरुआत के लिए यह बर्फ़बारी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. जैसे ही यह पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ा, बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के हिस्सों में फैलने लगी .
हादसा ! वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ियां पलटी, 6 पुलिसकर्मी घायल
देश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश…
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.वहीं, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.