37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता, ईश्वरदेव की जीत में चमके अमित

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

0

 

वाराणसी: मैन आफ द मैच अमित मिश्र के हरफनमौला खेल की बदौलत गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट के उद्घाटन मुकाबले में विद्याभास्कर एकादश को आठ विकेट से पराजित कर दिया.

ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 8 विकेट जीता मुकाबला…

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के अन्तर्गत डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सिगरा में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हार कर पहले खेलते हुए विद्याभास्कर एकादश ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 96 रन बनायें. जवाब में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 11.4 ओवर में दो विकेट खोकर 97 रन बनकर मुकाबला जीत लिया.

अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार के घर पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं समाजसेवी अवधेश पाठक ने किया. इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, योगेश कुमार गुप्त, सुभाषचन्द्र सिंह, बी॰बी॰ यादव,

कभी काशी,कभी अयोध्या … हिंदुओं पर अत्याचार कब तकः सीएम योगी

राजनाथ तिवारी, शुभाकर दूबे, केबी रावत, सुरेश सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, दीनबन्धु राय, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, सुरेन्द्र नारायण तिवारी, उमेश गुप्ता, सुनील शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव, शैलेश चौरसिया, किशोर गोरावाला, अजय राय, सोमेश्वर यादव, आनन्दवर्धन, विभूति नारायण चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, विमलेश चतुर्वेदी, सुशील मिश्र, आर संजय, ज्ञान सिंह रौतेला आदि मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More