युवा बनेंगे पुलिस मित्र, छात्र-पुलिस SPEL Programme के द्वितीय चरण का शुभारम्भ

0

वाराणसी: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम के अन्तर्गत वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आज पुलिस लाइन यातायात सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से स्नातक स्तर के छात्र और छात्राओं को पुलिस थाने में 30 दिवसीय अनुभवात्मक समझ इस उद्देश्य से कराया जायेगा.

उनके संज्ञानात्मक व लोक कौशल में सुधार हो और साथ ही साथ वे कानून व आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियत्रंण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून-व्यवस्था इत्यादि जैसे विषयों पर प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कर सकें. इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 120 घण्टो की लर्निंग प्रत्येक दिन 04 घण्टे के आधार पर 30 दिन में पूर्ण करायी जायेगी. इससे युवाओं को पुलिस की कार्यप्रणाली को समझने का मौका मिलेगा और पुलिस मित्र के रूप में उनकी भूमिका होगी.

यूजीसी ने Experiential Learning को किया अनिवार्य

कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नार मोहित अग्रवाल ने बताया गया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्च शिक्षा के छात्र और छात्राओं के लिये Experiential Learning कार्यक्रम को अनिवार्य कर दिया है. जिसके लिये उन्हे दो क्रेडिट प्वाइन्ट मिलेगें, जिसका उल्लेख मार्कशीट में होगा. छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो छात्र एवं छात्राओं को अच्छा नागरिक बनने में मदद करेगा. इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित बिन्दुओं पर थाना/मुख्यालय स्तर से प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें रिजर्व पुलिस लाइन्स, साइबर थाना, पुलिस कन्ट्रोल रुम, फॉयर स्टेशन, महिला थाना, नारकोटिक सेल, मीडिया सेल आदि स्थानों पर भ्रमण/भिज्ञ अधिकारियों द्वारा ब्रीफिंग कार्यक्रम भी शामिल है. छात्र अपने सोशल मीडिया एकाउण्ट के माध्यम से पुलिस से प्राप्त अनुभवों को साझा करेंगे.

Also Read: कैंसर मरीजों को राहत – एमपीएमएमसीसी में परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव ने किया आधुनिक शोध लैब का उद्घाटन 

थानों पर Experiential Learning

काशी विद्यापीठ के एनएसएस कोआर्डिनेटर रविन्द्र कुमार ने बताया कि यह अच्छा अवसर है. अपने अंदर की प्रतिभा को और निखारने तथा पुलिस की स्थिति परिस्थिति को समझने की जरूरत है. SPEL कार्यक्रम के तहत कमिश्नरेट वाराणसी से 09 थानों को चयनित कर युवा पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया तथा चयनित थानों पर 01-01 उप निरीक्षक को थाना स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया गया, जहां पर 30 दिन तक 05 – 06 छात्र/छात्राओं को Experiential Learning करायी जायेगी तथा सफलता पूर्वक सिखलाई पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे. कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी ने किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More