पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पंडाल में मची भगदड़, एंट्री के दौरान बेकाबू हुई भीड़…
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान एंट्री गेट पर शुक्रवार को भगदड़ मचने से कई महिलाएं घायल हो गईं. जानकारी के अनुसार, यह हादसा परतापुर में आयोजित शिव महापुराण कथा के पांडाल के एंट्री गेट पर हुआ, जहां अत्यधिक भीड़ जमा होने की वजह से यह हादसा हुआ है. जैसे ही कार्यक्रम शुरू होने का समय आया, एंट्री गेट पर अव्यवस्था और भीड़ बढ़ने के कारण महिलाओं के गिरने से भगदड़ मच गई. हादसे में पांच महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया. कुछ अन्य महिलाओं को गंभीर जबकि कुछ को मामूली चोटें आईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एंट्री गेट पर हंगामा होने के कारण महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिर गईं. घटना के बाद पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया . मेरठ के एसएसपी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घटना की पूरी जांच की जाएगी. साथ ही, पुलिस ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा इंतजाम को और मजबूत किया जाएगा.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के परतापुर में मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा था. आज इस कथा का आखिरी दिन था. पांच दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में भारी संख्या में भक्त शामिल हुए थे. ऐसे में कथा शुरू होने से पहले एंट्री गेट पर ही भक्तों की भीड़ अनियंत्रित हो गई जिसपर काबू कर पाना मुश्किल हो गया. इस भीड़ की दबाव की वजह से अचानक दो महिलाएं गिर गईं और मौके पर भगदड़ मच गयी. इस भगदड़ में करीब पांच महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. वहीं कुछ लोगों को हल्की चोट आईं हैं. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने तत्काल घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया है.
मेरठ एसपी ने दी ये जानकारी
पुलिस और मेडिकल टीम घटनास्थल पर मौजूद थी. जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस पहले से तैनात थी, लेकिन स्थिति को संभालने के लिए अन्य थानों की पुलिस टीम को बुलाया गया. हालांकि, हंगामे में घायल लोगों की संख्या के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है. घटना के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एंट्री गेट पर भीड़ पांडाल के अंदर घुसने के लिए संघर्ष कर रही थी और तभी महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिर गईं. इस दौरान आसपास के लोग घिरी हुई महिलाओं को उठाने की कोशिश करते नजर आते हैं.
Also Read: पढ़े कैंसर से जंग हारे बिबेक, श्रीजना ने गढ़ी प्रेम कहानी….
मेरठ के एसपी अवनीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि, ”भीड़ ज्यादा होने की वजह से ऐसे हालात बने. राहत की बात है कि वहां कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी, मेडिकल की टीम और एम्बुलेंस मौजूद हैं. पुलिस के साथ वॉलंटियर भी वहां मौजूद हैं. पूरी व्यवस्था रखी गई है. तत्काल घायलों को अटेंड किया गया है. एसएसपी ने कहा कि इस घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी.”