Champion Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियन ट्रॉफी, ICC ने किया कन्फर्म…
Champion Trophy: चैंपियन ट्रॉफी को लेकर ICC ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है. ICC ने कहा कि इस बार की चैंपियन ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर होगी. चैंपियन ट्रॉफी को लेकर PCB और BCCI के बीच खींचतान मची हुई थी. अंततः फैसला भारत के पक्ष में आया और अब मेगा इवेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर ही होगा. हालांकि, आईसीसी ने इस फैसले के लिए पाकिस्तान की शर्त मानी है.
कहां होगी चैंपियन ट्रॉफी ?…
बता दें कि ICC के अनुसार अब मेगा इवेंट के कुछ मैच पाकिस्तान के हाथों में होगी जबकि मुकाबले के कुछ मैच दूसरे देशों में होंगे .आईसीसी ने अपने आधिकारिक अनाउंसमेंट में लिखा ‘ICC इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान द्वारा आयोजित मैचों पर अपडेट जारी किया गया. ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में और एक तटस्थ स्थल पर खेली जाएगी. ICC बोर्ड ने गुरुवार, 19 दिसंबर को पुष्टि की कि 2024-2027 के अधिकार चक्र के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच एक तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे.’
फरवरी 2025 से चैंपियन ट्रॉफी का आगाज…
गौरतलब है कि इस बार चैंपियन ट्रॉफी का आगाज फरवरी 2025 से लेकर मार्च 2025 तक होगा. आईसीसी के ऐलान के मुताबिक ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जिसकी मेजबानी भारत के हाथों में थी, लेकिन इस टूर्नामेंट में भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. यह ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका द्वारा आयोजित) पर भी लागू होगा. आईसीसी ने इस बात पर भी मुहर लगाई कि PCB को 2028 में ICC महिला T20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं, जहां तटस्थ स्थल व्यवस्था भी लागू होगी.
पढ़े कैंसर से जंग हारे बिबेक, श्रीजना ने गढ़ी प्रेम कहानी….
जल्द जारी होगा शेड्यूल…
आईसीसी ने बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2029 से 2031 की अवधि के दौरान ICC की वरिष्ठ महिला स्पर्धाओं में से एक की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम की जल्द ही पुष्टि की जाएगी, जिसमें पाकिस्तान का लक्ष्य 2017 में जीते गए खिताब को बरकरार रखना होगा.
अब Deepfake वीडियो पर लगेगी लगाम ! YouTube ला रहा खास AI टूल
चैंपियन ट्रॉफी में यह टीमें लेंगी भाग…
बता दें कि इस बार की चैंपियन ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पाकिस्तान के अलावा अफ़गानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका की टीमें भाग लेंगी.