वाराणसी: बीएचयू डिग्री लेने आई युवती ने होटल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर, दोस्त हिरासत में

0

वाराणसी:  बीएचयू में दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने आई एक युवती ने गुरुवार की देरशाम रामकटोरा के होटल एसवी ग्रैंड की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जानकारी के अनुसार सिर, रीढ़ की हड्डी और कमर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मताबिक युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है. युवती के साथ होटल के कमरे में ठहरे दोस्त को चेतगंज थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

छलांग लगाने से पहले युवती का विवाद उसके दोस्त से मोबाइल पर बातचीत को लेकर हुआ था. यूपी के बांदा निवासी प्रियंका कुमारी (22) झारखंड के धनबाद के बबेरू में परिजनों के साथ रहती है. धनबाद के ही इमामबाड़ा भट्ट मोहल्ले का फुरकान (23) है. प्रियंका और फुरकान 13 दिसंबर को होटल एसवी ग्रैंड में तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 309 में ठहरे. ट्रेन का टिकट कंफर्म न होने की बात कहकर दोनों कमरे की बुकिंग बढ़ाते रहे.

दोस्त के फोन पर बातचीत को लेकर विवाद

गुरुवार की शाम पांच बजे कमरे में ही फुरकान की मोबाइल फोन पर बातचीत को लेकर प्रियंका से बहस हुई. इसके बाद कमरे की खिड़की से प्रियंका ने नीचे छलांग लगा दी. वह होटल की बाउंड्री वाल पर और फिर जमीन पर गिरी. आनन-फानन होटल प्रबंधन ने चेतगंज थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस प्रियंका को लेकर मंडलीय अस्पताल गई जहां डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि युवती के पिता को सूचना दी गई है. वह धनबाद से बनारस के लिए रवाना हो गए हैं. युवती की हालत गंभीर है. युवती और युवक का मोबाइल पुलिस के कब्जे में है. युवक से पूछताछ की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: वाराणसी: बाबा साहब को लेकर अमित शाह के बयान पर गरमाई सियासत, सपा ने प्रतिमा की आरती कर जताया विरोध

दीक्षांत समारोह के लिए पिता छोड़ कर गए थे

फुरकान से पूछताछ में सामने आया कि प्रियंका ने बीएचयू से संबद्ध कमच्छा के वसंत कन्या महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की थी. इसी हफ्ते संपन्न दीक्षांत समारोह में वह डिग्री लेने आई थी. प्रियंका को उसके पिता बनारस छोड़ कर गए थे. उसी ट्रेन से फुरकान भी आया था. प्रियंका के पिता के जाने के बाद होटल में दोनों ने कमरा लिया. प्रियंका के पिता सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी हैं और वह 20 साल से धनबाद में परिवार के साथ रहते हैं. पुलिस ने इस एंगल पर भी जांच की कि प्रियंका खुद नीचे कूदी थी या फिर धक्का देकर गिराई गई थी. इसे लेकर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा कि हमारी फील्ड यूनिट ने कमरे का मुआयना किया है. मामले की जांच की जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More