महाकुंभ 2025: स्पाइसजेट की प्रयागराज के लिए स्पेशल डेली फ्लाइट…
स्पाइसजेट ने महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर प्रयागराज के लिए विशेष दैनिक फ्लाइट्स की घोषणा की है. ये फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से उड़ान भरेंगी. 12 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक ये फ्लाइट्स संचालित की जाएंगी. इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए सुविधाजनक और सरल यात्रा का विकल्प प्रदान करना है. खासकर अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच स्पाइसजेट सीधी बिना रुके उड़ान प्रदान कर रहा है, जिससे यात्रा और भी आसान हो जाएगी.
स्पाइसजेट के चीफ ने कही ये बात
स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महार्षि ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि “महाकुंभ मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, भक्ति और एकता का पर्व है. हम गर्व महसूस करते हैं कि स्पाइसजेट इस अद्भुत यात्रा को सहज और आरामदायक बनाने का हिस्सा है. हमारी विशेष फ्लाइट्स का उद्देश्य श्रद्धालुओं को इस पवित्र आयोजन में भाग लेने में मदद करना है, ताकि वे अपनी यात्रा को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता न करें.”
Also Read: महाकुंभ 2025: प्रयागराज-बनारस-अयोध्या रूट पर दौड़ेगी चार मेमू ट्रेनें, जाने क्या है शेड्यूल ?
कब से होगा महाकुंभ का आयोजन
महाकुंभ मेला 2025 जो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा,. यह लाखों श्रद्धालुओं, संतों और साधुओं को दुनियाभर से आकर्षित करेगा. ऐसे में स्पाइसजेट की विशेष फ्लाइट्स श्रद्धालुओं को इस पवित्र आयोजन में भाग लेने के लिए एक सुविधाजनक और तेज यात्रा का अवसर प्रदान करेगी. इन उड़ानों से लोग अपने धार्मिक अनुभव को बिना किसी यात्रा की चिंता के हासिल कर सकेंगे. इन विशेष फ्लाइट्स को लेकर यह माना जा रहा है कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में यह एक वरदान साबित होगी. श्रद्धालु अब अपनी यात्रा पहले से योजना बनाकर इस अद्भुत और दिव्य अनुभव का हिस्सा बन सकेंगे.