हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
हरियाणा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. उन्होंने आज सुबह 89 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. चौटाला की मौत की खबर से राज्य में शोक की लहार दौड़ गई है.
भारतीय राजनीति के रहे प्रमुख चेहरा…
बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला भारतीय राजनीति के प्रमुख चेहरा रहे हैं. उन्होंने हरियाणा की राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाई है. वे इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के नेता थे और कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. उनके कार्यकाल में राज्य में कई बड़े बदलाव और विकास कार्य हुए.
गौरतलब है कि चौटाला का निधन हरियाणा के राजनीतिक इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय के अंत के रूप में देखा जा रहा है. चौटाला ने अपने करियर में कई संघर्षों का सामना किया और राज्य के विकास के लिए कई कदम उठाए. वे हमेशा अपने समर्पण और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते रहेंगे.
…क्या लोकसभा से निलंबित किए जाएंगे राहुल गांधी !
विरासत में मिली सियासत…
बता दें कि हरियाणा और देश की सियासत में चौधरी देवीलाल ताऊ मशहूर रहे. वह देश के डिप्टी पीएम भी रहे. देवीलाल की 5 संतानों में चार बेटों में ओमप्रकाश चौटाला भी एक थे. पिता के डिप्टी पीएम बनने के बाद ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीतिक विरासत संभाली और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. ओमप्रकाश 1989 से 1991 तक मुख्यमंत्री रहे.
महाकुंभ 2025: स्पाइसजेट का प्रयागराज के लिए स्पेशल डेली फ्लाइट…
चौटाला का पारिवारिक संबंध…
ओमप्रकाश चौटाला के दो बेटे है अभय चौटाला और अजय चौटाला हैं. इन दोनों बेटों के भी दो-दो बेटे है.अजय चौटाला के बेटों का नामा दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला हैं. दोनों ही राजनीति में हैं. वहीं, अभय चौटाला के बेटों का नाम कर्ण और अर्जुन चौटाला है. ये दोनों भी राजनीति में हैं.