…क्या लोकसभा से निलंबित किए जाएंगे राहुल गांधी !
आंबेडकर विवाद के बाद अब संसद में धक्का मुक्की का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. जहां एक तरफ विपक्ष आंबेडकर मुद्दे को हवा देने की कोशिश कर रहा है वहीं बीजेपी धक्का-मुक्की मामले को तूल पकड़ाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित करने की मांग उठाई है. इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस दिया है.
लोकसभा स्पीकर को भेजा नोटिस
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने यह नोटिस लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भेजा है. दुबे ने स्पीकर से इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि जब तक समिति इस पर फैसला नहीं करती, राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाए. बीजेपी सांसद ने अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाने के लिए भी विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.
दुबे ने राहुल पर लगाए ये आरोप
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि एक वीडियो में राहुल गांधी बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी के साथ दिखाई दिए, जिन्हें धक्कामुक्की के दौरान चोटें आई थी. दुबे ने कहा कि धक्कामुक्की के बाद उन्होंने राहुल से कहा “आपको शर्म नहीं आती, गुंडागर्दी करते हैं और एक बुजुर्ग को गिरा दिया.” इस पर राहुल ने जवाब दिया, “मैंने धक्का नहीं मारा, उन्होंने मुझे धक्का मारा.”
धक्कामुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल
संसद में गुरुवार को हुए धक्कामुक्की के दौरान बीजेपी के दो सांसद प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे. दोनों को सिर में चोट आने से उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्रताप सांरगी को टांके भी लगाए गए. जानकारी पाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सांसदों से फोन पर बात कर उनका हालचाल लिया. यह घटना आंबेडकर विवाद के बीच हुई, जिसके चलते पूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. पिछले दो दिनों से संसद में इस मुद्दे को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी-अपनी स्थिति से विरोध जता रहे हैं. 17 दिसंबर को अमित शाह ने आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके बाद से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं.
Also Read: Stop …Stop …Stop … राहुल गाँधी ने बहन प्रियंका को संसद भवन में जाने से रोका…
राहुल के खिलाफ एफआईआर, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
संसद में हुई धक्का-मुक्की की घटना को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. राहुल पर बीएनएस की धारा 125, 115, 117, 131, 351, और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच को भेज दिया गया है, जो इसकी जांच करेगी.