BHU- वार्डन ने मारा थप्पड़, किसी तरह माने धरना पर बैठे आक्रोशित छात्र
वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस में आए दिन धरना प्रदर्शन, नारेबाजी, चक्काजाम की खबरें आती रहती हैं. कुछ इसी तरह का नजारा गुरुवार की आधी रात भी बीएचयू में देखने को मिला. एलबीएस हॉस्टल के छात्र – आधी रात हॉस्टल के बाहर धरना देकर प्रदर्शन करने लगे. छात्र वार्डन द्वारा थप्पड़ मारने का आरोप लगा रहे थे. घटना से आक्रोशित छात्र हॉस्टल के सामने रास्ता जाम कर धरने पर बैठ गए. घटना की जानकारी पाकर प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथ पांव फुलने लगे.
आनन फानन मे प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को मनाने में जुट गई. इस दौरान वार्डन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र उनके इस्तीफे की मांग करने लगे. धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि उनके हॉस्टल के मेस में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं थी. इस पर पास में धनवंतरि हॉस्टल में चलने वाले मेस में मेस महाराज से बातकर उनको खाने की धनराशि जमा की गई और हम छात्र हॉस्टल भोजन करने लगे.
यह था पूरा माजरा
छात्रों के अनुसार पिछले कुछ दिन से वे यहां खाना खा रहे थे. इस बीच बुधवार की रात में खाने के दौरान धनवंतरि हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्रों ने हम छात्रों से दुर्व्यवहार किया. जब इसका विरोध किया गया तो मेडिकल छात्रों ने फोटो खींची और दुर्व्यवहार करते हुए हम छात्रों को हॉस्टल से भगा दिया. इसकी जानकारी देने के लिए वे चीफ प्रॉक्टर आफिस जा रहे थे कि एलबीएस हॉस्टल के वार्डन ने एक छात्र को थप्पड़ मार दिया.
Also Read: वाराणसी: बाबा साहब को लेकर अमित शाह के बयान पर गरमाई सियासत, सपा ने प्रतिमा की आरती कर जताया विरोध
वार्डन दें इस्तीफा, छात्र अड़े
छात्रों ने बताया कि जब तक वार्डन इस्तीफा नहीं देंगे और मेडिकल छात्र माफी नहीं मागेंगे तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगे. इस बारे में चीफ प्रॉक्टर प्रो.एसपी सिंह ने बताया कि धनवंतरि और एलबीएस हॅास्टल के छात्रों के बीच कहासुनी के बाद से एलबीएस के छात्र नाराज हैं. बातचीत कर छात्रों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है. उनसे बातचीत कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुचे लंका इस्पेक्टर ने छात्रों को समझा बुझा कर देर रात धरना समाप्त कराया. इसके बाद छात्र अपने हॉस्टल चले गए.