एक फैक्ट्री, एक बस, 40 कार, 4 की मौत और 25 जख्मी! जयपुर में आई तबाही की आग….
शुक्रवार की तड़के जयपुर से बड़ा अग्नि हादसा सामने आया है, जिसकी चपेट में आने से एक फैक्ट्री, 40 कार, 4 की मौत और 25-30 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं,जिन्हे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि, यह भयंकर अग्नि् हादसा जयपुर के बाहर पड़ने वाले भांकरोट इलाके में सीएनजी से भरे दो टैंकर की टक्कर की वजह से हुआ है.टक्कर के बाद टैंकर फटने से लगी आग ने जमकर तबाही मचाने का काम किया है.
वही जहां पर यह टैंकर फटे उसके नजदीक में एक पेट्रोल पंप भी था. अग्नि हादसे की जानकारी मिलने पर जयपुर के सभी फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां भेजी गयी है. कई दमकलें आग बुझाने में जुटी हुई हैं, जहां यह हादसा हुआ है, वह स्थान जयपुर से अजमेर जाने वाली नेशनल हाईवे पर स्थित है. ऐसे में आग के कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.
40 गाड़ियां जलकर हुई राख
जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में एक केमिकल टैंकर में भीषण विस्फोट हुआ है. यह हादसा सुबह लगभग 6 बजे अजमेर हाईवे पर हुआ. इस दुर्घटना में 4 लोगों की जान चली गई और लगभग 25-30 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. वही विस्फोट के बाद लगी आग में करीब 40 से अधिक वाहन जलकर राख हो गए, जिनमें एक स्लीपर बस भी शामिल थी. इसके अलावा, हाईवे के किनारे स्थित एक पाइप फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसके प्रभाव आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए.
केमिकल और गैस रिसाव से फैली आग
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 30 लोग आग से झुलस गए हैं, जिनका इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में चल रहा है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों से जानकारी ली.विस्फोट इतना जबरदस्त था कि टैंकर से केमिकल लगभग 500 मीटर तक फैल गया.इसके चलते आग ने और भीषण रूप ले लिया और कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं.केमिकल और गैस के रिसाव के कारण आग बुझाने में भी दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.रेस्क्यू टीम के सदस्य मास्क लगाकर राहत कार्य में जुटे रहे
Also Read: प्रदेश में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे अटल – योगी
केमिकल और गैस के रिसाव से फैलती आग
इस अग्नि हादसे में झुलसे करीब 20-30 लोगों को इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों से स्थिति के बारे में जानकारी ली. विस्फोट इतना जोरदार था कि, टैंकर से केमिकल लगभग 500 मीटर तक फैल गया, जिससे आग और भी विकराल हो गई और कई वाहन इसकी चपेट में आ गए. केमिकल और गैस के रिसाव के कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. राहत कार्यों के दौरान रेस्क्यू टीम के सदस्य मास्क पहनकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए काम में जुटे रहे.
राजस्थान सीएम और डिप्टी सीएम ने घटनास्थल का किया दौरा
राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया है. उनके साथ राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भी पहुंचे है, जहां उन्होने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि,”यह बहुत दुखद घटना है। हम सभी को इस बात का दुख है कि घटना में 4 से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 39 लोग SMS अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री खुद वहां जाकर आए हैं और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आए है… चिकित्सा मंत्री भी वहां पर हैं. हमें घटनास्थल पर भेजा गया है। हम यहां का जायजा ले रहे हैं.”
अमित शाह ने हादसे की ली जानकारी
जयपुर अग्निकांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बातचीत की और राज्य में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी ली. इस दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई है.