धक्का मुक्की मामले में राहुल के खिलाफ FIR दर्ज, इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा…

0

नई दिल्ली: संसद में धक्कामुक्की के बाद भाजपा ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए है.उसके बाद अब यह मामला बढ़ता जा रहा है. इस मामले में बीजेपी नेताओं ने राहुल गाँधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.

राहुल के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा…

बता दें कि भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने बताया कि राहुल गाँधी के खिलाफ पार्टी के नेताओं ने दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.ठाकुर ने कहा कि संसद के मकर द्वार के बाहर हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है.जहाँ पर NDA के सांसद शांतिपूर्ण ढंड से प्रदर्शन कर रहे थे. ठाकुर ने कहा था कि- राहुल गाँधी के खिलाफ धारा 109,115, 117, 125,131 और 351 के तहत दर्ज किया गया है. धारा 109 हत्या का प्रयास है जबकि 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुँचाना है.

कानपुर IIT छात्रा रेप केस में आरोपी एसीपी मोहसिन बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

अस्पताल में भर्ती मुकेश राजपूत…

बता दें कि भाजपा नेता मुकेश राजपूत का इलाज अभी भी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है. वहां के डॉक्टर अजय शुक्ल ने कहा कि- प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का इलाज अभी भी चल रहा है. दोनों नेताओं के शिर में चोटें आई है.दोनों नेताओं को दवा दी गई है.मुकेश राजपूत का ब्लड प्रेशर अभी भी हाई है. हम सभी लोग अपना सर्वेश्रेष्ठ कर रहे है. सारंगी बुजुर्ग है और उम्र के हिसाब से धक्का मुक्की होने पर ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार क्यों भिड़े विराट कोहली, जानें वजह ?

संसद शक्ति का प्लेटफार्म नहीं…

संसद में आज जो कुछ भी हुआ उसको लेकर किरण रिरिजु ने राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि संसद शक्ति करने का प्लेटफार्म नहीं है. किरण ने कहा कि कांग्रेस और अन्य दल सभी दिन प्रदर्शन करते है. वहीँ, आज अगर भाजपा नेता प्रदर्शन करने लगे तो कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जबरन वहां घुश्कर अपने शरीर का शक्ति प्रदर्शन करने लगे.उन्होंने कहा कि- यह संसद शक्ति का प्लेटफार्म नहीं…,यह कुश्ती का अखाडा नहीं है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More