ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार क्यों भिड़े विराट कोहली, जानें वजह ?
भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का मेलबर्न एयरपोर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे है. बताते है कि, जैसे ही भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंची तो, वहां खड़ी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि, विराट कोहली वहां खड़ी महिला पत्रकार से भिड़ गए. वहां मौजूद मीडिया के हजारों कैमरों में यह हरकत कैद हो गयी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. ऐसे में आइए जानते है कि, आखिर यह पूरा मामला क्या है ?
महिला पत्रकार से क्यों भिड़े विराट ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल 7 न्यूज मेलबर्न की एक महिला पत्रकार से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली इस दौरान अपने परिवार की निजता का मुद्दा उठाते हुए कह रहे हैं कि, उनकी और उनके बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए. वे यह भी कहते हैं कि, बिना उनकी अनुमति के वीडियो नहीं बनाया जा सकता और हवाई अड्डे पर जो कुछ भी हुआ, उससे वे संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि, चैनल 7 के रिपोर्टर ने इस मामले पर सफाई दी और कहा कि, कोहली को गलतफहमी हुई थी, जिसके कारण यह सब कुछ हुआ है.
Also Read: मऊ: पत्रकारों को भारी पड़ा सच, आज भीख मांगने पर हुए मजबूर…
सीरीज 1-1 से बराबर
गौरतलब है कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 5 मैचों की सीरीज में अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहले टेस्ट में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर बराबरी हासिल की है, वही तीसरा टेस्ट गाबा में ड्रॉ रहा था. अब दोनों टीमें 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट में भिड़ने के लिए तैयार हैं. विराट कोहली ने पहले टेस्ट में शतक बनाया था, लेकिन इसके बाद के दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. अब चौथे टेस्ट में उनसे बड़ी उम्मीदें हैं.