Mahakumbh 2025: एक रुपये में होगी BP और शुगर की जांच…

0

Maharakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है. इसी दौरान BP और शुगर के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है जिससे उनकी स्थिति बिगड़ सकती है.ऐसे में महाकुंभ के क्षेत्र में श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सेहत का पूरा ध्यान रखने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे बिना किसी स्वास्थ्य समस्या के पूजा-अर्चना कर सकें.

बुजुर्गों की सेहत को लेकर खास ध्यान…

बता दें कि सरकार इस बार महाकुंभ में सभी का ख्याल रख रही है. खासकर महाकुंभ में बुजुर्गों का. इसका कारण है कि महाकुंभ में बुर्जग ज्यादा संख्या में मेले का आनंद लेने के लिए आते हैं. इस दौरान उनकी सेहत पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े, इसके लिए उनकी नियमित बीपी और शुगर जांच की आवश्यकता होती है. ऐसे में महाकुंभ में मात्र एक रुपये में बीपी और शुगर की जांच की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कोई भी श्रद्धालु स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बच सके.

बीजेपी नेता बिजली चोर, सपा सांसद पर छापे पर भड़के अखिलेश यादव

सेहत बिगड़ने पर तुरंत इलाज की व्यवस्था

छावनी अस्पताल के निदेशक एके पांडेय के अनुसार, मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में यह सेवा उपलब्ध होगी. यह जांच उन श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी, जिनका बीपी और शुगर नियंत्रण में रहना आवश्यक है. ऐसे में अगर किसी का बीपी या शुगर अनियंत्रित पाया जाता है, तो उनका तुरंत इलाज शुरू किया जाएगा.

अब WhatsApp पर भी ChatGPT ! अब बिना ऐप के मिनटों में होगा काम …

महाकुंभ में 100 से ज्यादा तैनात होंगे मेडिकल गाइड

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में कुल 23 सेक्टर हैं और प्रत्येक सेक्टर में चार मेडिकल गाइड तैनात किए जाएंगे. प्रत्येक टीम में एक नर्सिंग स्टाफ और एक फार्मासिस्ट शामिल होगा. मेले में अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होती है, तो उसे तुरंत चिकित्सा सहायता दी जाएगी. इस प्रकार, महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सेहत का पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति में पूरी तरह से लीन हो सकें और इस धार्मिक आयोजन का अनुभव अच्छे स्वास्थ्य में ले सकें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More