PAK Vs SA 2ND ODI: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला आज, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग…
SA vs PAK: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है. सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान टीम ने तीन विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इसी के साथ अब साउथ अफ्रीका पर घर में सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है.
रिजवान रच सकते हैं इतिहास…
बता दें कि इस समय पाकिस्तान की टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है. हालांकि इस समय टीम के पास साउथ अफ़्रीका टीम को सीरीज में हराने का मौका है. आज की जीत पाकिस्तान टीम के साथ टीम के खिलाडियों के लिए भी भी बड़ी उम्मीद लेकर आएगा. 3 मैचों की सीरीज में फिलहाल मोहम्मद रिजवान की टीम 1-0 से आगे है. रिजवान ब्रिगेड के लिए यहां से जीत के मोमेंटम को बनाए रखना जरूरी है, तो तेंबा बावुमा की टीम भी पलटवार करने की हर संभव कोशिश करेगी.
हेड टू हेड…
बता दें कि, अभी तक पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 84 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें साउथ अफ्रीका ने 52 मुकाबले में जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान को 31 मुकाबले में जीत मिली है.वहीं दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ड्रा रहा है.
यहाँ देखें लाइव स्ट्रीमिंग …
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी.
दोनों टीमें इस प्रकार है…
पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), उस्मान खान, सलमान आगा, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन, तैयब ताहिर और सुफियान मुकीम.
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम…
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम, रासी वान डेर डुसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, रयान रिकेलटन, ओटनील बार्टमैन और क्वेना मफाका.