जम्मू कश्मीर में दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत..
जम्मू कश्मीर के कठुआ से बुधवार को बड़ा हादसा सामने आ रहा है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के शिवनगर में एक घर में आग लगने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हैं. जीएमसी कठुआ के डॉक्टरों के अनुसार, रात को आग लगने से दम घुटने के कारण सभी की जान गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक छह लोगों की मौत हो चुकी थी. मृतकों में एक दंपती, उनकी बेटी और दो बच्चे शामिल हैं. हादसे के बाद परिवार में मातम और इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग घर के फर्नीचर से फैली है.
दो बच्चों समेत छह की मौत
कठुआ जिले के शिवनगर में एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई. घटना के बारे में जीएमसी कठुआ के डॉ. सुरिंदर अत्री ने इसे अत्यंत दुखद बताया है. यह हादसा एक किराए के मकान में हुआ, जिसमें असिस्टेंट मैट्रन अपने परिवार के साथ रहती थी, वे तीन-चार महीने पहले सेवानिवृत्त हुई थीं. आग लगने से परिवार के छह सदस्यों की जान चली गई, जबकि तीन लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि घायल अब खतरे से बाहर हैं.
प्रारंभिक जांच के अनुसार, घर में किसी प्रकार की जोत या आग जल रही थी, जिससे फर्नीचर और अन्य सामग्री ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई. सभी लोग घबराहट और धुएं की वजह से दम घुटने का शिकार हो गए. दमकल विभाग ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक छह लोग अपनी जान गंवा चुके थे. इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Also Read: अब हारेगा कैंसर ! रूस ने तैयार की वैक्सीन….
पुलिस ने दी ये जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाई, लेकिन तब तक छह लोग अपनी जान गंवा चुके थे. अस्पताल में छह शवों को लाया गया, जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई. पुलिस के अनुसार, मृतकों में असिस्टेंट मैट्रन का पति, उनकी अविवाहित बेटी और उनके भाई के दो बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा, उनकी एक और बेटी, एक बेटा और बहन का परिवार भी इस हादसे से प्रभावित हुआ. इस हादसे के बाद परिवार में गहरा शोक है और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस और प्रशासन घटना की जांच कर रहे हैं.