फर्रुखाबाद में तेंदुए का आतंक, हमले में वन कर्मियों समेत दर्जनों लोग घायल…
फर्रुखाबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को एक तेंदुए के पहुंचने से अफरातफरी मच गई. तेंदुए ने दो छात्रों सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनमें तीन वन विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों को डर सता रहा है कि कहीं तेंदुआ आबादी वाले इलाकों में प्रवेश न कर जाए. घटना के बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है.
वन विभाग के कर्मियों को तेंदुए ने बनाया शिकार
दरअसल, सोमवार यानी आज सुबह जसमई गांव के खेतों में तेंदुए को सबसे पहले देखा गया था. इसके बाद सुबह 8:40 पर स्कूल जा रहे दो छात्रों पर तेंदुए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद तेंदुआ मदना गांव में राय सिंह फौजी के मकान के पास पहुंचा, जहां उसने चार और लोगों को अपना शिकार बनाया.
यह घटना तेजी से पूरे इलाके में फैल गई, जिससे ग्रामीण गुस्से में आ गए. ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरने का प्रयास किया, लेकिन वह भागते हुए नूरपुर के खेतों में चला गया. यहां उसने वन विभाग की टीम पर भी हमला कर तीन कर्मचारियों को घायल कर दिया. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए वन कर्मियों को तेंदुए के चंगुल से बचाया. इसके बाद तेंदुआ फिर से भाग निकला और रास्ते में कई ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया.
Also Read: ‘आजकल जय श्रीराम का उपयोग लिंचिंग के लिए…’- इल्तिजा मुफ्ती
तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रशासन के कड़े इंतजाम
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम, स्थानीय पुलिस और एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जो लगातार तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रख रही है.वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल और अन्य साधन जुटाए हैं. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत है. लोग चिंतित हैं कि अगर तेंदुआ आबादी वाले इलाके में प्रवेश कर गया, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं. तेंदुए को लेकर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ग्रामीण, वन विभाग और पुलिस मिलकर तेंदुए को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं.