पश्चिम बंगाल में बम बनाने के दौरान विस्फोट, तीन की मौत…
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक बम ब्लास्ट की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है. इस विस्फोट में तीन लोगों की जान चली गई. धमाके की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट एक घर में अवैध तरीके से देसी बम बनाने के दौरान हुआ है.
घर में बनाया जा रहा था देसी बम
घटना जिले के खैरतला इलाके की है, जहां रविवार की रात मामून मुल्ला के घर पर देसी बम बनाया जा रहा था. उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया, जिसके परिणामस्वरूप मामून मुल्ला, साकिरुल सरकार और मुस्तकिन शेख की मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से बम बनाने का कई सामान बरामद किया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की है. मृतकों में से मुस्तकिन शेख का घर महताब कॉलोनी इलाके में था, जबकि मामून मुल्ला और साकिरुल सरकार खैरतला इलाके के निवासी थे. बताया जा रहा है कि ये लोग रात के अंधेरे में अपने घर पर बम बनाने का काम कर रहे थे, जब विस्फोट हुआ.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल पर भारी संख्या में बल तैनात किया है और जांच जारी है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, विस्फोट के बाद पुलिस ने बम बनाने के उपकरण और अन्य सामग्री बरामद की है. हालांकि, एक मृतक के रिश्तेदार का कहना है कि घर पर बम फेंके गए थे. इस दावे को लेकर पुलिस जांच कर रही है कि यह घटना किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं या इसमें राजनीतिक किसी ताकत का हाथ था.
Also Read: दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सीएम ने केंद्र को ठहराया कुसूरवार…
पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, यह घटना एक अवैध गतिविधि का नतीजा प्रतीत हो रही है, लेकिन किसी अन्य पहलू की जांच के लिए पुलिस ने विभिन्न कोणों से जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना से जुड़े किसी अन्य व्यक्ति या समूह का हाथ तो नहीं था. मुर्शिदाबाद में इस घटना ने एक बार फिर अवैध बम निर्माण और विस्फोटकों के खतरे को उजागर किया है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही मामले के सभी पहलुओं को सामने लाने की कोशिश करेगी.