एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रौंदा…

0

एडिलेड में भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को एक बार फिर डे-नाइट टेस्ट में मात दी और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. यह वही मैदान है जहां पिछली बार भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था और इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना कभी न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 128 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर बैकफुट पर आ चुकी थी. तीसरे दिन मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में ऋषभ पंत को आउट किया, जिससे भारतीय टीम को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा . हालांकि, भारतीय टीम ने पारी की हार टालने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में हार से बच नहीं पाई.

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के शानदार शतक की मदद से 337 रन बनाए और 157 रन की बढ़त हासिल की . भारत की दूसरी पारी भी ज्यादा बेहतर नहीं रही और उसने 175 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 रन का लक्ष्य बेहद आसान था, जिसे उसने बिना किसी कठिनाई के हासिल कर लिया. नाथन और ख्वाजा नाबाद लौटे और ऑस्ट्रेलिया ने 3.2 ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया.

ऋषभ पंत का गाबा वाला करिश्मा नहीं आया

भारत की पारी के दौरान एक बड़ी उम्मीद ऋषभ पंत से थी, लेकिन वह तीसरे दिन के पहले ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गए. पंत 28 रन पर आउट हुए. इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते गए. कप्तान पैट कमिंस ने छोटी गेंदों से अश्विन को परेशान किया और उन्हें एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया. अश्विन 7 रन पर आउट हुए.

Also Read: पुरुष जूनियर एशिया कप 2024: भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से रौंदा, पीएम मोदी ने टीम को दी बधाई…

पैट कमिंस और बोलैंड की धारदार गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को बुरी तरह से दबाव में डाल दिया. पैट कमिंस ने 57 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि स्कॉट बोलैंड ने 51 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. भारतीय बल्लेबाजों के गिरते विकेटों ने टीम को दबाव में डाल दिया और आखिरकार भारत की पारी समाप्त हो गई. इस हार के साथ भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 और साउथ अफ्रीका नंबर 2 पर है. इस हार ने भारतीय टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान को भी झटका दिया है. इस हार के बाद भारतीय टीम को अगले टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार की जरूरत होगी, ताकि वे सीरीज में एक और हार से बच सकें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More