निर्देशक सुभाष घई की बिगड़ी तबीयत, लीलावती अस्पताल में भर्ती

0

हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार शाम सुभाष घई को सांस लेने में कठिनाई, कमजोरी, चक्कर आना, याददाश्त में कमी और बोलने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें रूटीन जांच के लिए आईसीयू में भर्ती किया. ऐसे में आइए जानते हैं कि, सुभाष घई की तबीयत की क्या है ताजा अपडेट…

रूटीन चेकअप के लिए कराया गया था भर्ती

सुभाष घई की उम्र 79 वर्ष है और वे अब न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजय चौधरी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर की निगरानी में हैं. अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और एक-दो दिन में उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. सुभाष घई के एक करीबी प्रतिनिधि ने भी उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी. कहा कि, वे अब पूरी तरह ठीक हैं. उन्होंने अपने फैंस के प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया.

Also Read: आज फिर दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था…

कौन है सुभाष घई ?

सुभाष घई का नाम बॉलीवुड में एक बड़े और प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता, निर्देशक के तौर पर लिया जाता है. उन्होंने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है. उनके निर्देशन में बनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता पाई, जिनमें ‘राम लखन’, ‘कर्मा’, ‘परदेस’, और ‘सौदागर’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. सुभाष घई को उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है.

वे न केवल एक उत्कृष्ट निर्देशक हैं, बल्कि एक प्रेरणादायक निर्माता भी हैं, जिन्होंने कई नए और प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया और उनके करियर को नई दिशा दी. अगर वर्कफ्रंट की बात की जाए, तो सुभाष घई ने हाल ही में ‘ऐतराज 2’ और ‘खलनायक 2’ के सीक्वल को लेकर चर्चा चल रही है. उन्होंने इन फिल्मों के सीक्वल बनाने की योजना के बारे में भी विचार व्यक्त किया था. सुभाष घई का योगदान फिल्म इंडस्ट्री में अविस्मरणीय रहेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More