नहीं रहे लेखक और पत्रकार कुलदीप तलवार, 91 वर्ष में ली अंतिम सांस…
पत्रकारिता जगत से शुक्रवार को एक दुखद खबर सामने आ रही है, जिसमें यूपी के गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार कुलदीप तलवार का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप तलवार ने 91 वर्ष की आयु में आज सुबह गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना मिलते ही साहित्य और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई. वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप तलवार के निधन से उनकी परिवारिक और मित्रों की भी गहरी क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार बीते दो वर्ष पूर्व 13 अप्रैल 2022 को उनकी पत्नी का भी निधन हुआ था.
लेखक और पत्रकार के तौर पर हासिल की ख्याति
वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप तलवार न सिर्फ पत्रकारिता बल्कि साहित्य जगत में भी अपनी अमिट पहचान हासिल की है. उन्होंने हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं के ख्यातिप्राप्त लेखक का दर्जा प्राप्त किया है. उन्होंने अपनी लेखनी से साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई. उनकी किताब “गुदगुदाती-हंसाती कलमकारों की छोटी बड़ी बातें” को काफी सराहा गया था और यह पुस्तक विशेष रूप से लेखकों और साहित्यप्रेमियों के बीच चर्चित रही है. साथ ही उनकी लेखनी में गहरी समझ और संवाद की कला का अद्वितीय समावेश देखने को मिलता है.
Also Read: पत्रकार विकास राज तिवारी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से हुए सम्मानित
साहित्य व पत्रकारिता जगत में उनका योगदान हमेशा यादगार रहेगा
कुलदीप तलवार की लेखनी और व्यक्तित्व ने अनेक पीढ़ियों को प्रभावित किया है. उनके द्वारा लिखे गए लेखों और पुस्तकों में समाज के विभिन्न पहलुओं पर व्यंग्य, हास्य और गहरे विचार प्रस्तुत होते थे. वे अपने अनुभवों को सहजता से शब्दों में ढालते थे, जो पाठकों के लिए हमेशा एक नई दिशा की ओर प्रेरित करते थे. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे गाजियाबाद स्थित हिंडन मोक्ष स्थली पर किया गया. उनके निधन से साहित्य और पत्रकारिता जगत में एक अपूरणीय क्षति हुई है. कुलदीप तलवार को साहित्य और पत्रकारिता जगत में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा और उनकी लेखनी की विरासत हमेशा जीवित रहेगी.