वाराणसी में मध्यरात्रि तड़तड़ाई गोलियां, मालवाहक चालक की कनपटी एवं सीने पर गोली मारकर हत्या

0

वाराणसी: भेलूपुर थानांतर्गत सुदामापुर खोजवा इलाके के लोग गुरुवार की मध्यरात्रि गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय दहल गये जब बेखौफ बदमाशों ने मालवाहक आटो के चालक सुरेश राजभर (33) की कनपटी और सीने में गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. यह वारदात सुरेश के घर से करीब 50 मीटर दूर हुई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया. पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने में 32 बोर के असलहे का इस्तेमाल किये जाने की आशंका है. घटना को क्यों अंजाम दिया गया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि शराब और सिगरेट पीने को लेकर विवाद वारदात की वजह बताई जा रही है.

सुरेश के पांच दोस्तों पर संदेह

जांच पड़ताल के बाद पुलिस को वारदात में सुरेश के पांच दोस्तों पर ही संदेह है. फिलहाल पुलिस सक्रियता दिखाते हुए संदिग्ध गतिविधियों वाले इलाके के पांच युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चार भाइयों में सुरेश राजभर तीसरे नंबर पर था और वह एक व्याभपारी का छोटा मालवाहक चलाता था. परिजनों के अनुसार सुरेश कार्य करने के बाद सीधे घर पर आता था और बहुत दूर नहीं जाता था. घर के आसपास ही अपने दोस्तों से बातचीत करता और उठता बैठता था. परिजनों की माने तो गुरुवार की रात भी वह अपने उन्हीं पांच दोस्तों के साथ बैठा हुआ था.

उसी दौरान दोस्तों से उसकी कहासुनी हुई और हाथापाई होने लगी तो वह अपने घर की गली की ओर भाग गया. घर से चंद कदम की दूरी पर सुरेश अपनी गली में पहुंचा होगा, तभी तीन राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी. मुहल्ले के लोग घर से बाहर निकले तो उसके दोस्त मौके पर नहीं थे और सुरेश खून से लगभग जमीन पर पड़ा हुआ था. परिजनो द्वारा उसे तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों की माने तो – प्रथमदृष्टया यह प्रतीत हुआ है कि सुरेश के सिर में दायीं तरफ और सीने के बीचोबीच गोली मार कर उसकी हत्या की गई है.

Also Read: वाराणसी: संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की हुई मौत के मामले में चार सदस्यीय टीम का गठन, सीपी ने दाखिल किया शपथ पत्र

परिवार में मातम, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

वारदात के बाद सुरेश के परिवार में मातम पसर गया है. दो बेटियों और एक बेटे के पिता सुरेश की हत्या के बाद उसकी पत्नी रंजना और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. जिस क्षेत्र में सुरेश को गोली मारी गई पुलिस उस इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. उसके पांचों दोस्तों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है. सुरेश की हत्या के बाद उसके मुहल्ले के लोग तमाम कारण बताते नजर आए. किसी का कहना था कि शराब और सिगरेट पीने के दौरान दोस्तों से उसकी कहासुनी हुई थी. मामला तूल पकड़ा तो सुरेश के दोस्तों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी और फिर पैदल ही भाग गए.

अधिकारियों ने कही ये बात

मालवाहक चालक की हत्या का आरोप उसके पांच दोस्तों पर ही लगा है. वह आखिरी बार उन्हीं के साथ देखा भी गया था. फिलहाल उसके दोस्त घर छोड़ कर भागे हुए हैं. घटना की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस की चार टीम घटना के खुलासे के लिए गठित की गई है. – गौरव बंसवाल, डीसीपी काशी जोन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More